20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रिमोनियल ऐप से महिला इंजीनियर ढूंढ़ रही थी जीवन साथी, ठग लिया 9.50 लाख रुपए

पीड़ित महिला नोएडा सेक्टर-62 में स्थित एक पीजी में रहती हैं। वह नोएडा की एक नामी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Dec 25, 2022

cymber.png

नोएडा में एक सॉफ्टवेयर महिला इंजीनियर ठगी का शिकार हो गई। मेट्रिमोनियल साइट पर महिला जीवनसाथी की तलाश कर रही थी। साइट पर उन्हें एक जालसाज मिल गया जो खुद को इजराइल के गाजा शहर में प्रॉजेक्ट मैनेजर बताया और महिला से 9.50 लाख रुपए ठग लिए।

युवती को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने नोएडा सेक्टर-36 स्थित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के लिए एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना बायोडेटा अपलोड किया था, जिसे देखने के बाद वेद अरोड़ा नाम के शख्स ने रिक्वेस्ट भेजी।

यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची, पीएम आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी
यूएनडीपी ऑर्गेनाइजेशन में तीन साल के लिए आया है गाजा

महिला ने बताया कि मैंने उसकी रिक्वेट को असेप्ट कर ली। वॉट्सऐप पर दोनों में बातचीत होने लगी।

वेद ने खुद को अमेरिका में एक नामी कंपनी में आईटी प्रोफेशनल बताया। उसने बताया कि वह यूएनडीपी ऑर्गेनाइजेशन में तीन साल के एक प्रॉजेक्ट के लिए गाजा में काम करने आया है। पीड़िता महिला ने वेद से शादी की बात की तो उसने अपनी अच्छी सी फोटो भेज दी। दोनों मे जब बातचीत होने लगी तो महिला उस पर विश्वास करने लगी।


टिकट बुकिंग के नाम लिए 85 हजार रूपए
वेद ने महिला से बताया था कि इस दुनिया में कोई नहीं है। बस एक चाचा हैं, जो इंडिया में रहते हैं। इसके बाद आरोपी ने युवती के परिजनों से इंडिया मिलने आने की बात कही। जालसाज वेद ने महिला को बताया कि सिक्योरिटी के रीजन से उसका पैसा ट्रासफर नहीं हो रहा है। टिकट बुक करने के लिए पैसा भेज दीजिए। पीड़ित युवती ने 85 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह एक फर्जी टिकट मैसेज किया।


मामला सुलझाने के लिए ट्रांसफर किए लाखों रुपए
दो दिन बाद पीड़ित महिला के पास एक महिला का कॉल आता है। उसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि उन्होंने वेद अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास करीब 8 करोड़ रुपये कीमत के विदेशी मुद्रा और जूलरी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का आदेश, धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर दोबारा ना लगने पाए

वेद ने महिला ने बताया कि यह सब वह आपके लिए ला रहा था लेकिन कस्टम अधिकारी ने पकड़ लिया है। मामला सुलझाने के लिए रुपए मांग रहे हैं। पीड़ित महिला ने कई बार में 9.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में पीड़ित महिला को पता चला कि उसे बाद फ्रॉड हुआ है।