
दिल्ली से सटे नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने कार में हल्की से टक्कर लगने पर ई-रिक्शा चालक पर तड़ातड़ थप्पड़ों की बारिश कर दी। इतना ही नहीं आगबबूला हुई महिला ने ई-रिक्शा चालक को भद्दी भद्दी गालियां भी दी। मामला नोएडा फेज 2 के सेक्टर 10 स्थित मार्केट का बताया जा रहा है। वहीं इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग
यह वीडियो केवल 90 सेकंड की है। इस 90 सेकंड की वीडियो में महिला ने रिक्शा चालक को 17 थप्पड़ जड़ दिए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ई-रिक्शा चालक को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए थप्पड़ मार रही है। इस दौरान महिला ने रिक्शा चालक पर हाथ छोड़ने के साथ-साथ उसकी जेब से जबरदस्ती रुपये भी निकाले। महिला ने रिक्शा चालक से कहा कि तेरे बाप की कार है क्या? इस घटना के बाद महिला वहां से अपनी गाड़ी में बैठ कर भाग गई।
महिला की तलाश की जा रही
वहीं वीडियो देखने के बाद लोग भी महिला की आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित ने नोएडा फेस-2 कोतवाली में आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। महिला की तलाश की जा रही है।
Updated on:
13 Aug 2022 02:10 pm
Published on:
13 Aug 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
