12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब 1857 की नायिका अवंतीबाई की मूर्ति से तलवार उखाड़ घूमने लगी महिला, देखें तस्वीरें

मेरठ के बच्चा पार्क चौराहे पर लगी रानी अवंतीबाई की मूर्ति को खंडित किए जाने पर हंगामा शुरू हो गया।    

2 min read
Google source verification
Avantibai statue

मेरठ के बच्चा पार्क चौराहे पर लगी रानी अवंतीबाई की मूर्ति को खंडित किए जाने पर हंगामा शुरू हो गया। लोदी समाज और वाल्मीकि समाज के लोग चौराहे पर पहुंच गए और हंमामा शुरू कर दिया।

Avantibai statue

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने खंडित मूर्ति को ठीक कराने का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया। घटना रविवार सुबह की है। बच्चा पार्क चौराहे पर एक अर्धविक्षिप्त महिला घूमती रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक चौराहे के किनारे लगी आवंतीबाई की मूर्ति के पास पहुंची और मूर्ति के हाथ में लगी तलवार निकालकर बोली ला ये तलवार मुझे दे तूने बहुत दिन रख ली। इसके बाद महिला नीचे आ गई और तलवार हाथ में लेकर चौराहे पर टहलने लगी।

Avantibai statue

मूर्ति से तलवार निकाले जाने की सूचना जब लोधी समाज और वाल्मीकि समाज के लोगों को चली तो भारी मात्रा में लोग मौके पर एकत्र हो गए और चौराहा जाम करने की चेतावनी देने लगे।

Avantibai statue

आपको बतादें कि रानी अवंतीबाई भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना थीं। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार थी। 1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की अहम भूमिका थी, जिससे इतिहास जगत अनभिज्ञ है।