
मेरठ के बच्चा पार्क चौराहे पर लगी रानी अवंतीबाई की मूर्ति को खंडित किए जाने पर हंगामा शुरू हो गया। लोदी समाज और वाल्मीकि समाज के लोग चौराहे पर पहुंच गए और हंमामा शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने खंडित मूर्ति को ठीक कराने का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया। घटना रविवार सुबह की है। बच्चा पार्क चौराहे पर एक अर्धविक्षिप्त महिला घूमती रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक चौराहे के किनारे लगी आवंतीबाई की मूर्ति के पास पहुंची और मूर्ति के हाथ में लगी तलवार निकालकर बोली ला ये तलवार मुझे दे तूने बहुत दिन रख ली। इसके बाद महिला नीचे आ गई और तलवार हाथ में लेकर चौराहे पर टहलने लगी।

मूर्ति से तलवार निकाले जाने की सूचना जब लोधी समाज और वाल्मीकि समाज के लोगों को चली तो भारी मात्रा में लोग मौके पर एकत्र हो गए और चौराहा जाम करने की चेतावनी देने लगे।

आपको बतादें कि रानी अवंतीबाई भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना थीं। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार थी। 1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की अहम भूमिका थी, जिससे इतिहास जगत अनभिज्ञ है।