15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के दौरे के बाद सड़कों पर फिर हुआ रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा

आज के समय में शहर की अधिकांश सड़कें रेहड़ी पटरी वालों की जद में हैं।

2 min read
Google source verification
noida

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे के दौरान प्राधिकरण द्वारा शहरभर में लगने वाली रेहड़ी पटरी को हटवा दिया था। लेकिन इसके बाद अब फिर से ये रेहड़ी पटरी वालों ने सड़कों पर दुकान लगाना शुरु कर दिया है। जिसके चलते आज के समय में शहर की अधिकांश सड़कें रेहड़ी पटरी वालों की जद में हैं। वहीं सड़कों पर अवैध तरीके से खड़े वाहन भी बड़ी समस्या बन चुके हैं। जिसके चलते जगह-जगह जैसी स्थिति बनी रहती है। हालांकि प्राधिकरण के अधिकारी इनपर सख्ती दिखाने के दावे करते रहते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

रेहड़ी पटरी से सड़कों पर लगता है ट्रैफिक जाम

बात करें शहर की सबसे व्यस्त अट्टा मार्केट की या फिर सेक्टर- 58 की, हर जगह सड़कों पर रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा है। जबकि शहर में प्राधिकरण द्वारा किसी स्थान को इन रेहड़ी पटरी वालों के लिए निर्धारित नहीं किया गया है। उसके बावजूद भी रेहड़ी पटरी वालों ने शहर विभिन्न इलाकों में अवैध कब्जा किया हुआ है। इसके चलते आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम में जूझना पड़ता है।

वेंडर पॉलिसी के बाद होगी समस्या दूर

प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो उनकी तरफ से अवैध तरह से सड़कों पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जाती है लेकिन वह फिर से दुकाने लगा लेते हैं। इसका समाधान तभी हो सकेगा जब शहर में कोई वेंडर पॉलिसी जारी होगी। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा शासन को पॉलिसी तैयार कर के भेजी गई है जिसपर मोहर लगने पर शहर में वेंडर पॉलिसी जारी की जाएगी।

ऑफिस जाने वालों को होती है समस्या

सेक्टर- 44 में रहने वाले राजेंद्र बताते हैं कि सेक्टर- 3 में उनका दफ्तर है और वह रोजाना सेक्टर- 18 से होकर गुजरते हैं। लेकिन यहां रेहड़ी पटरी वाले अपनी दुकाने सड़क पर ही लगाए रखते हैं। जिसके चलते यातायात प्रभावित होता है और अक्सर वह ऑफिस व घर आने- जाने में लेट हो जाते हैं।