नोएडा।ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इब्राहिम नामक युवक की हत्या के मुख्य आरोपी और दस हज़ार के इनामी बदमाश मुस्तकीम मेवाती को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान मुस्तकीम को पैर में गोली लगी है। जिसके कारण पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जिसको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुस्तकीम का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा फरार बदमाशों के लिए पुलिस कांबिंग अभियान चला कर उसकी तलाश कर रही है।
नशे के कारोबार का विरोध कर रहे शख्स की आरोपी बदमाश ने की थी हत्या
ग्रेटर नॉएडा दादरी थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ बाई पास उस वक्त गोलियो की आवाज से गूँज उठा जब बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दादरी एरिया में हुई नशे के कारोबार का विरोध करने पर इब्राहिम नामक युवक की हत्या का मुख्य आरोपी मुस्तकीम मेवाती है। इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है, सूचना पर दादरी पुलिस नाकाबंदी कर वाहनो की जांच शुरू कर दी, इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिग कर दी, जिसमें सिपाही उदित घायल हो गया। पुलिस की काउंटर फायरिंग में 10 हजार का इनामी बदमाश मुस्तकीम भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इन बदमाशों से एक तमंचा मोटर साइकिल बरामद किए है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है