
नोएडा की कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र मे स्थित सेक्टर-37 के एक पब्लिक स्कूल में चार साल की मासूम बच्ची को विकृत मानसिकता वाले युवक ने किया डिजिटल रेप का शिकार बनाया है। घटना सात सितंबर की है। बच्ची की मां ने इस बारे में सेक्टर-39 थाने में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूल में तैनात स्टाफ व शिक्षकों से इस बारे में पूछताछ की है। साथ ही स्कूल में सात और आठ सितंबर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले की स्पष्ट रिपोर्ट सामने आएगी।
बच्ची ने की पूरे शरीर में खुजली की शिकायत
उधर, चार साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप की शिकायत करते हुए बच्ची की मां ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-30 में रहती है। उनकी एक चार साल की बेटी है। वह सेक्टर-37 के निजी स्कूल में पढ़ती है। शिकायत में आरोप लगाया कि चार साल की बेटी जब स्कूल गई थी तो युवक ने उसके साथ डिजिटल रेप किया। जब उनकी बेटी घर आई तो उसने बताया कि उसके पूरे शरीर में खुजली हो रही है। इस पर उन्होंने पाउडर लगा दिया लेकिन खुजली बंद नहीं होने पर बच्ची को नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्ची से बात की तो उसने स्कूल में गलत हरकत की जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की दी
जिसके बाद मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कूल में तैनात स्टाफ व शिक्षकों से इस बारे में पूछताछ की है और स्कूल में सात और आठ सितंबर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। सात सितंबर की फुटेज में बच्ची स्कूल के बाथरूम में जाती नजर आ रही है। इसके कुछ देर बाद वह बाहर आ जाती है। इस दौरान उसके साथ कोई भी नजर नहीं आया। पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई है। पुलिस मामले की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रिपोर्ट सामने आएगी।
Published on:
15 Sept 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
