
नोएडा। नोएडा स्टेडियम में एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्टेडियम के गार्ड ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें युवक ने आत्महत्या की बात कबूल की है।
दरअसल सेक्टर 21- ए स्थित स्टेडियम में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बताया कि स्टेडियम में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह पुलिस को सूचना दी की स्टेडियम के अंदर पेड़ से फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है। वह बुलंदशहर का रहने वाला था और फिलहाल नोएडा के निठारी गांव में किराए पर मकान लेकर रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि उसने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि वह कर्जे में डूबा हुआ है और इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
Updated on:
16 Sept 2019 03:01 pm
Published on:
16 Sept 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
