एनबीसी यूनिवर्सल टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला एलेन डीजेनरेस का मशहूर चैट शो में प्रियंका चोपड़ा ने सरेआम टकीला शॉट पीया। बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड्स होस्ट कर चुकी एलेन डीजेनरेस के शो में प्रियंका ने अपनी मिस वर्ल्ड बनने की कहानी बताई। इसके साथ ही एलेन ने जब प्रियंका को टकीला ऑफर किया तो देसी गर्ल ने बिना हिचकिचाए शो में टकीला पी लिया। भारतीयों की शराब की आदत के बारे में भी प्रियंका ने कई खुलासे किए।