15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में अलर्ट: दिल्ली में भगदड़ से लिया सबक; अब अचानक नहीं बदले जाएंगे ट्रेनों के प्लेटफार्म नंबर

संभागायुक्त और आइजी ने रेलवे स्टेशन की जांची सुरक्षा व्यवस्था सतना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और उसमें कुंभ यात्रियों के मारे जाने के बाद यहां रेलवे हाई अलर्ट पर है। घटना से सबक लेकर जबलपुर जोन ने सतना सहित मंडल के उन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जहां रोजाना 20 […]

3 min read
Google source verification
संभागायुक्त और आइजी ने रेलवे स्टेशन की जांची सुरक्षा व्यवस्था

संभागायुक्त और आइजी ने रेलवे स्टेशन की जांची सुरक्षा व्यवस्था

संभागायुक्त और आइजी ने रेलवे स्टेशन की जांची सुरक्षा व्यवस्था

सतना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और उसमें कुंभ यात्रियों के मारे जाने के बाद यहां रेलवे हाई अलर्ट पर है। घटना से सबक लेकर जबलपुर जोन ने सतना सहित मंडल के उन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जहां रोजाना 20 हजार से ज्यादा कुंभ यात्री प्रयागराज जाते हैं।
इंतजाम बढ़ाने के निर्देश
कुंभ मेले के लिए सतना रेलवे स्टेशन पर रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते दिन 8000 से अधिक यात्रियों के जमा होने और झुंड के रूप में बीच पटरियों पर खड़े होकर ट्रेन में चढऩे की होड़ के वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिला बल से 27 पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो आरपीएफ-जीआरपी के साथ भीड़ नियंत्रण देखेंगे।
यात्रियों से बात कर लिया फीडबैक
रविवार को रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद और प्रभारी आइजी साकेत प्रकाश पांडेय ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण लिया। दोपहर दो बजे स्टेशन पहुंचे कमिश्नर जामोद ने तीनों प्लेटफॉर्म में जायजा लेते हुए वहां मौजूद कुंभ यात्रियों बातचीत कर रेलवे की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया। प्रयागराज से लौटी महिला से पूछा कि आप लोगों को ट्रेन में किस तरह की समस्या हो रही है। महिला यात्री ने जवाब दिया कि परिवार के सभी सदस्यों के साथ हैं तो कोई दिक्कत नहीं हुई।
कल तक सिर्फ 21 जवानों के भरोसे थी सुरक्षा, अब 47 तैनात
महाकुंभ के लिए सतना होकर प्रतिदिन 30 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। 6 से 10 ट्रेनें ऑन द स्पॉट चलाई जा रही हैं। प्रतिदिन 8 से 12 हजार की भीड़ की सुरक्षा के लिए स्टेशन में जीआरपी के 10 व आरपीएफ के 11 जवान ही उपलब्ध थे। इसके चलते ट्रेन के आने पर लोगों को रोकना मुश्किल हो जाता था। जिला बल से 27 पुलिसकर्मी रेलवे को मिलने से अब सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी हो गई है।
रीवा-आनंद विहार सहित तीन ट्रेनें रद्द की गईं
सतना. प्रयागराज के महाकुंभ के लिए रविवार को सतना में यात्रियों की संख्या तुलनात्मक तौर पर कम रही। रेलवे ने रीवा-आनंद विहार सहित रीवा-जबलपुर शटल, और सतना-कटनी-मानिकपुर को निरस्त कर दिया है। सतना से शाम 7 बजे प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें करीब सात हजार यात्री सवार हुए।
हाइवे पर पुलिस की निगरानी में यातायात जारी
इधर, सड़क मार्ग खासकर नेशनल हाइवे-30 से प्रयागराज जाने के लिए कुंभ यात्रियों के वाहनों की कतार लगी हुई है। प्रयागराज से पहले वाहनों की इतनी तादाद हो गई है कि मैहर, सतना व रीवा से गाडिय़ों को रोक-रोककर जाने दिया जा रहा है। रविवार को नेशनल हाइवे 30 में मैहर में तीन जगह बसों को रोका गया और देर शाम रवाना कराया गया। उधर, चित्रकूट में वाहनों की आवाजाही यातायात दबाव के अनुसार पुलिस की निगरानी में जारी है।
बल की कमी है तो बताएं, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करें
स्टेशन पर जायजा लेने के बाद कमिश्नर जामोद ने वहीं रेलवे अधिकारियों की बैठक ली। दिल्ली हादसे का हवाले देते हुए कमिश्नर ने स्टेशन मैनेजर अब्दुल मतीन से कहा कि भीड़ जब प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही हो उस दौरान गाड़ी का प्लेटफॉर्म नहीं बदलें। स्टेशन के अंदर से लेकर बाहर तक पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराएं, किसी भी हिस्से में कम प्रकाश व अंधेरा होने से सुरक्षा के लिए खतरा है। डीआईजी ने बताया कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है। जितना बल मांगा गया, वह उपलब्ध करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान इस कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, आयुक्त नगर निगम शेर ङ्क्षसह मीना, एडिशनल एसपी डॉ शिवेश ङ्क्षसह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, स्टेशन मैनेजर वाणिज्य अवध किशोर मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।