17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

No video available

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना : सुलभ सुविधा व प्रतीक्षालय तैयार, यात्रियों को ताला खुलने का इंतजार, सफर से पहले झेलनी पड़ रही समस्याएं

हिण्डौनसिटी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन यात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्टेशन पर नवनिर्मित प्रतीक्षालय और सुलभ कॉम्प्लेक्स तैयार होने के बावजूद इनका ताला नहीं खुला है। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन की महाप्रबंधक के निरीक्षण के बाद भी इन सुविधाओं को शुरू करने में देरी से यात्रियों में नाराजगी है।

Google source verification

हिण्डौनसिटी. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन यात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्टेशन पर नवनिर्मित प्रतीक्षालय और सुलभ कॉम्प्लेक्स तैयार होने के बावजूद इनका ताला नहीं खुला है। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन की महाप्रबंधक के निरीक्षण के बाद भी इन सुविधाओं को शुरू करने में देरी से यात्रियों में नाराजगी है।

दरअसल अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत देश के 500 से अधिक व कोटा मंडल के आधा दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों में हिण्डौन रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं विकसित करने के लिए चुना गया। इसके तहत दो वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने 19.80 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया था। जिससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक दो वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस, अति विशिष्ठ प्रतीक्षालय व प्लेटमाफार्म क्रमांक 2 पर मॉर्डन सुलभ कॉम्प्लैक्स सहित मुख्य भवन सहित सर्कूलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण शामिल किया गया। बार-बार बंद होने व धीमी गति से हुए कार्य से निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। बीते माह 4 अपे्रल को जबलपुर जोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कोटा मंडल के डीआरएम अनिल कलरा के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जा चुका है, लेकिन तैयार हुई सुलभ कॉम्प्लैक्स व प्रतीक्षालय की सुविधा यात्रियों को सुलभ नहीं हुई हैं।
यात्रियों की परेशानी, पड़ रहा भटकना
रेलवे स्टेशन, जहां प्रतिदिन करीब दो दर्जन यात्री ट्रेनों का ठहराव होता है। जिससे औसतन 8 हजार यात्री आगमन व प्रस्थान करने हैं, लेकिन सुलभ सुविधाओं और प्रतीक्षालय के अभाव में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक यात्री ने बताया कि पुराने सुलभ कॉम्प्लेक्स का नव निर्माण होने व नयों पर ताला लगने से खुले में लघुशंका को जाना पड़ता है। प्रतीक्षालय का ताला बंद होने से गर्मी में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में कई घंटे स्टेशन पर खुले प्लेटफॉर्म पर बैठना पड़ रहा है।
इनका कहना है
पुनर्विकास में निर्मित यात्री सुविधाओं के रेलवे को सुपुर्दगी प्रक्रियाधीन है। पूर्णता के अंतिम निरीक्षण के बाद प्रतीक्षालय व सुलभ सुविधाओं को यात्रियों को मुहैया कराया जाएगा।

केएस मीणा, प्रबंधक, रेलवे स्टेशन, हिण्डौनसिटी