शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार 26 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में हिस्सा ले रहे है। आठवीं बोर्ड में प्रदेशभर के 12 लाख 78 हजार 591 छात्र है। इसमें 1 लाख 19 हजार 590 छात्र के फॉर्म स्कूल संचालकों ने नहीं भरे। इसी तरह 5वीं बोर्ड में 13 लाख 58 हजार 173 छात्र है। इसमें 1 लाख 97 हजार 670 छात्र के फॉर्म संबंधित स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन नहीं किए। इस तरह दोनों क्लास के 3 लाख 16 हजार छात्र के फॉर्म ही ऑनलाइन नहीं हुए। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बार तारीख में बढ़ोतरी की है।
विभाग ने आवेदन की तारीख तय करते हुए ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रत्येक स्टूडेंट का फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूल संचालक की होगी। इसके बाद भी तीन लाख से ज्यादा छात्र के फॉर्म ऑनलाइन नहीं किए गए।