16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल

- पदमपुर-रायसिंहनगर मार्ग पर गांव जालौकी बस स्टैंड पर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification

- पदमपुर-रायसिंहनगर मार्ग पर गांव जलौकी बस स्टैंड पर हुआ हादसा
श्रीगंगानगर। पदमपुर से रायसिंहनगर मार्ग पर गांव जलौकी बस स्टैंड पर लोक परिवहन बस की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। ये तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मिस्त्री का काम करने के लिए जा रहे थे कि पदमपुर से आई बस के चालक ने तेजगति और लापरवाही से टक्कर मारी। घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर पदमपुर से श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टक्कर लगते ही युवक बस के टायर के नीचे आ गया।

बाइक पर तीन थे सवार

पदमपुर पुलिस थाने में गांव जलौकी निवासी तीस वर्षीय प्रकाश पुत्र प्रभुराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका सगा भाई 26 वर्षीय भागीराम घर से मिस्त्री के काम के लिए गांव 38 निवासी 45 वर्षीय पाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह के साथ जा रहा था। तब गांव जलौकी निवासी तीस वर्षीय पंकज उर्फ रिंकू पुत्र बंसीलाल ओड राजपूत को भी लिफ़ट दी। तीनों जब गांव जलौकी बस स्टैंड पहुंचे थे कि एकाएक पदमपुर से रायसिंहनगर जा रही लोक परिवहन की बस के चालक ने लापरवाही से इस बाइक को अपनी चपेट मेें ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार उसके भाई भागीरथ की मौके पर मौत हो गई जबकि मिस्त्री पाल सिंह और पंकज उर्फ रिंकू घायल हो गए। इन घायलों को लोगों की मदद से पदमपुर लेकर आए और वहां से श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। यह बाइक मिस्त्री पाल सिंह का था। इस दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इधर, ग्रामीणों ने बस चालक की लापरवाही से ड्राइविंग करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत


इधर, पदमपुर थाना से करीब आठ किमी दूर चक 6 ईईए के पास डीजे साउंड से सजी पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा गांव 6ईईए निवासी सोहन लाल पुत्र मुन्शी राम बाबरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया गया कि शनिवार को उसका भतीजा चक 6 ईईए निवासी इन्द्राज पुत्र सुल्तान राम बाबरी अपने मोटरसाइकिल पर गांव के युवक चन्द्रभान पुत्र दौलतराम मेघवाल के साथ जा रहा था, रात करीब दस बजे चक 6 ईईए से कशमीर सिंह के लड़के की शादी समारोह से लौट रही डीजे साउंड से सजी पिकअप के चालक ने तेज गति और लापरवाही से टक्कर मारी। इस दुर्घटना के संबंध में गांव के युवक चन्द्रभान ने उसी समय अपने भाई लीलाधर को फोन पर जानकारी दी। तब गांव के लोगों के साथ वह भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचा। घायल इन्द्राज और चन्द्रभान को किसी तरह पदमपुर सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन वहां इन्द्राज को मृत घोषित कर दिया। इधर, दुर्घटना स्थल से डीजे साउंड वाले की पिकअप के चालक लवली उर्फ उड़ेसी पिकअप को भगा ले गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया