18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राजील में 10 संदिग्ध इस्लामी आतंकवादी हिरासत में लिए गए

पुलिस ने सभी संदिग्धों को अलग-अलग सेल में रखा है, साथ ही पुलिस ने सूचना एकत्र करने के लिए उनके कम्प्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Jul 23, 2016

terror plot against Olympics

terror plot against Olympics

ब्रासिलिया। ब्राजील के रियो डि जेनेरो में अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने 10 संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सभी संदिग्धों को अलग-अलग सेल में रखा है। साथ ही पुलिस ने सूचना एकत्र करने के लिए उनके कम्प्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

ब्राजील के न्याय मंत्री एलेक्जेंडर मोरेस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए इन संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अव्यवस्थित समूह बनाकर एक दूसरे की मदद की। मोरेस ने कहा कि इन युवकों को इस बारे में बहुत कम जानकारी है कि आतंकवादी कैसे बना जाता है। ब्राजील की खुफिया एजेंसी एबीआईएन और फेडरल पुलिस ने हालांकि मंत्री के बयान से असहमति जतायी।

सूत्रों के अनुसार मंत्री ने इस समूह को सनकी युवकों का एक दल बताकर आतंकवादियों के खतरे को कम करके आंक रहे हैं। फेडरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं कि यह बेहद मामूली समस्या है और इससे कोई खतरा नहीं है जबकि यह सही नहीं है।

ब्राजील के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अब तक ऐसी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान कोई आतंकवादी हमला होने वाला है लेकिन यूरोप में हुए हालिया हमलों से इसे लेकर डर बढ गया है।

ये भी पढ़ें

image