12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। उपचुनाव का रिजल्ट 23 जून को आएगा।

voting
voting

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों (Assembly By Election) पर वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है। गुजरात (Gujarat) की 2, केरल (Kerala), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और पंजाब (Punjab) की एक-एक सीट पर मतदान जारी है। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। उपचुनाव का रिजल्ट 23 जून को आएगा। गुजरात और पंजाब में मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां कांग्रेस (Congress), भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी मैदान में है। केरल में कांग्रेस लेफ्ट (Left) के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि बंगाल में दोनों का गठबंधन है।

यह भी पढ़ें:ट्रंप ने दे दी हमले की मंजूरी, तेहरान नहीं माना तो होगा भीषण युद्ध, अमेरिकी राष्ट्रपति का ये है प्लान

उपचुनाव की ये है वजह

गुजरात की कडी सीट से भाजपा विधायक पंजाबभाई सोलंकी का फरवरी में निधन हो गया था। जिसके चलते सीट खाली हुई थी। विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भाई गंडूभाई ने 13 दिसंबर 2023 को पद से इस्तीफा दे दिया था। वह आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उपचुनाव में आप ने गोपाल इटालिया को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा से किरीट पटेल प्रत्याशी हैं।

पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का इसी साल जनवरी में निधन हुआ था। इस सीट पर 14 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है। वह 2022 से राज्यसभा सांसद हैं। कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण को चुनावी दंगल में उतारा है। भाजपा ने जीवन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: इस राज्य में हो गई मानसून की एंट्री, अब होगी भयंकर बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस साथ-साथ, केरल में एक दूसरे के खिलाफ

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का 2 फरवीर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। तब से यह सीट खाली थी। टीएमसी ने इस सीट से नसीरुद्दीन की बेटी अलीफा अहमद को कैंडिडेट बनाया है, जबकि बीजेपी ने आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख चुनावी मैदान में हैं।

केरल की नीलांबुर सीट से वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा के समर्थन से विधायक बने स्वतंत्र उम्मीदवार पीवी अनवर ने सीएम पिनाराई विजयन से मतभेद के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए। उपचुनाव में तृणमूल ने पीवी अनरवर, कांग्रेस ने आर्यदान शौकत, सीपीआई(मार्क्सवादी) ने एम स्वराज और भाजपा ने माइकल जॉर्ज को चुनावी मैदान में उतारा है।