
CBSE
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे 28 मई को घोषित किए जाएंगे। ग्रेस मार्क को जारी रखने के बारे में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को देखते हुए सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो अनिश्चितता का माहौल था, जो शुक्रवार को बोर्ड की इस एलान के साथ समाप्त हो गया।
सीबीएसई ने देर शाम जारी विज्ञप्ति में आधिकारिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि सीबीएसई के सभी क्षेत्रीय मंडल के बारहवीं के नतीजे रविवार को दोपहर से पहले आ जाएंगे।
छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा के नतीजे बोर्ड के कार्यालय में उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नतीजे प्राप्त करने के लिए बोर्ड के कार्यालय नहीं आयें।
इससे पूर्व सीबीएसई 12वीं के नतीजों पर सस्पेंस को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देशभर के विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा था कि फ्रिक की बात नहीं है, किसी भी छात्र के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. रिजल्ट समय पर घोषित होंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश को लेकर विद्यार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Published on:
26 May 2017 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
