20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शार्ली हेब्दो बरसी पर फिर हुआ हमला, मारा गया एक आतंकी

फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो हमले की बरसी पर एक थाने पर आतंकी हमले की कोशिश, एक की मौत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Jan 08, 2016

Paris Terror attack

Paris Terror attack

पेरिस। फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो हमले की बरसी पर एक थाने पर आतंकी हमले की कोशिश की गई है। पुलिस ने एक जेहादी को गोरी मार दी। जिहादी के हाथ में चाकू था।

लगा ऐसा कि विस्फोटर बांध रखा था
बताया जा रहा है चाकू लिए युवक अल्लाहू अकबर चिल्लाते हुए पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसने ऐसे कपड़े पहन रखा थे जैसे लगा कि उसने विस्फोटक बांध रखा था, लेकिन कुछ नहीं मिला। आतंकी होने के शक में पुलिस ने फायर कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अंग्रेजी अखबार के हमलावर की फोटो भी जारी की है, जिसमें वह जमीन पर पड़ा है और एक रोबोट उसकी जांच कर रहा है।

फ्रांस के हमले का बदला लेना चाहता था आतंकी

युवक संभवत: मोरक्को मूल का था और उसकी उम्र 20 साल के आसपास थी। उसने फ्रांस की राजधानी के उत्तरी 18वें जिले में एक इमारत में घुसने की कोशिश की। जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि व्यक्ति के शव से एक कागज मिला, जिसमें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रति वफादारी की बात लिखी थी। लिखा था कि वह सीरिया में फ्रांस के हमले का बदला लेना चाहता है।

शार्ली हेब्दो आतंकी हमले में मारे गए थे 12 लोग
आपको बता दें कि फ्रांस की मशहूर मैग्जीन शार्ली हेब्दो के ऑफिस पर 7 जनवरी 2015 को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 10 पत्रकार सहित 12 लोगों को अपनी जान गंवाई पड़ी थी। यह मैग्जीन पैगम्बर के कार्टून छापने को लेकर विवादों में रही है। इस हमले में चार मशहूर कार्टूनिस्ट मारे गए थे। इनमें मैग्जीन के एडिटर इन चीफ स्टीफन चार्बोनर भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें

image