28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंध छिपाने की साजिश, ससुरालियों को मारने के लिए खाने में मिलाती थी नींद की गोलियां, जानें कैसे पकड़ी गई महिला

Karnataka killer: चैत्रा की शादी गजेंद्र से 11 साल पहले हुई थी। पहले उसका पुनीत नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 11, 2025

महिला ने परिवार को मारने के लिए खाने में मिलाई नींद की गोलियां (Photo-X)

The poison kitchen: कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर तालुक के केरलुरू गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 33 वर्षीय चैत्रा नाम की महिला ने अपने अवैध संबंध छिपाने के लिए अपने पति गजेंद्र, 8 और 10 साल के दो बच्चों और सास-ससुर को मारने की साजिश रची। चैत्रा ने खाने और कॉफी में नींद की गोलियां मिलाकर परिवार को धीरे-धीरे जहर देने की कोशिश की।

कैसे खुला मामला

बता दें कि मामला तब खुला जब गजेंद्र ने चैत्रा के बैग में संदिग्ध नींद की गोलियां देखीं और डॉक्टर से जांच कराई, जिससे पता चला कि ये गोलियां नशीली और खतरनाक थीं। परिवार के सदस्यों के टेस्ट में जहर की पुष्टि हुई। गजेंद्र ने 2 जून को बेलूर पुलिस स्टेशन में चैत्रा और उसके प्रेमी शिवू के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज की।

11 साल पहले हुई थी शादी

चैत्रा की शादी गजेंद्र से 11 साल पहले हुई थी। पहले उसका पुनीत नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया था। पिछले एक साल से चैत्रा का पड़ोस में रहने वाले शिवू के साथ अवैध संबंध था। पुलिस ने चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया है और शिवू की तलाश जारी है। हसन के एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

दोनों के बीच होते थे झगड़े

पुलिस के मुताबिक गजेंद्र और चैत्रा के बीच पिछले तीन सालों में छोटी-मोटी बात पर अक्सर विवाद होता था, जिसके कारण दोनों के बीच संबंध खराब होने लग गए। इस दौरान महिला का पुनीत नाम के व्यक्ति के साथ संबंध था। इस मामले को पति ने सुलझा लिय था।

यह भी पढ़ें- Meghalaya Couple Case: सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या करवाने की बात की कबूल, भाई ने कहा- Sonam से हमारा अब कोई नाता नहीं

प्रेमी ने की महिला की मदद

पुलिस ने बताया कि महिला ने शिवू नाम के युवक से भी एक और संबंध शुरू कर दिया। शिवू ने महिला की जगह देने की योजना को अंजाम देने में मदद की। पुलिस के मुताबिक महिला ने परिवार को जहर देने की इसलिए योजना बनाई क्योंकि उसे डर था कि पति को उसके नए संबंध के बारे में पता चल जाएगा।