
Covid Umbrella: brilliant Corona Innovation video viral
नई दिल्ली। इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आकंड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ताजे आकंड़ों के मुताबिक 1.5 करोड़ से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं साढ़े 5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि 60 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जीतने का 'सोशल डिस्टेंसिग' (social distancing) ही एक मात्र तरीका है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की अहमियत को समझते हुए और लोग नए-नए आविष्कार कर रहे हैं।
जिससे जुड़े सैकड़ों वीडियो इंटरनेट वायरल (Viral Video) हुए जिनमें लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गजब के जुगाड़ निकाले हैं। हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जो कोरोना से बचने के एक जुगाड़ पर बेस्ड है। इस जुगाड़ को ‘कोविड अम्ब्रेला’ (Covid Umbrella) या ‘कोरोना छतरी’ कहा जा रहा है।
इस मजेदार वीडियो को हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) नाम के ट्वीटर यूजर ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘कोविड अम्ब्रेला’ ।
पहले वीडियो देख लें...
क्या है वीडियो में खास?
Harsh Goenkaने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि एक बुजुर्ग शख्स छाता (Umbrella) लेकर चल रहा है। उसके सामने एक महिला आती है। जो छींकने की एक्टिंग करती है। जिसके बाद बुजुर्ग शख्स झट से अपने छाते(Umbrella) को बंद करके खोलता है। इससे प्लास्टिक की चादर आदमी को घेर लेती है।
हजारों ने देखा
हर्ष (Harsh Goenka) द्वारा शेयर किया ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया ( social media) पर तेजी से वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक तक वीडियो को 36 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 2.2 हजार यूजर्स ने इसे पसंद किया है। इसके साथ ही कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है।
बढ़ रहा कोरोना (Corona) का खतरा
बता दें दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजे आकंड़ों के मुताबिक अबतक 1.2 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 5.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए हर देश दिन-रात एक कर वैक्सीन (corona vaccine) बनाने में लगा हुआ है। हालंकि अभी तक किसी के हाथ सफलता नहीं लगी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगीं।
Published on:
08 Jul 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
