गेस्ट लैक्चर के माध्यम से होगा भौतिक आकलन
प्रदेश में संचालित पीएमश्री योजना के तहत चयनित 639 विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए आंकलन होगा। यह आकलन बाहरी गेस्ट लैक्चर के माध्यम से करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए सरकार 1.60 करोड़ रुपए व्यय करेगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए प्रति विद्यालय 25 हजार रुपए का बजट जारी किया है। यानी कुल 1 करोड़ 59 लाख 75 हजार रुपए छात्रों के आंकलन पर व्यय होंगे। योजना के तहत चयनित 639 विद्यालयो में कक्षा 3 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो को सत्र 2024-25 में प्रदान किए गए शिक्षण (कार्य पुस्तिकाएं व बाह्य व्यक्ति द्वारा गेस्ट लैक्चर) का आकलन करेंगे। इसके माध्यम से विद्यालयों के कक्षा 3 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में आए सुधारों का आकलन किया जाएगा।
विद्यार्थी आकलन के लिए इनकी करनी होगी पालना
डाइट स्तर पर यह होंगे कार्य
- जिले के चयनित विद्यालयों के संस्था प्रदान जांच अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर आकलन की जानकारी देंगे।
सभी को दिए निर्देश
पीएमश्री विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भौतिक आकलन होगा। इसके लिए स्कूल परिषद से मिलने निर्देश की पालना कराने के लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा