Entertainment: फरवरी माह में एक से बढ़कर एक फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। एक ओर, तुम्बाड जैसी फिल्म बनाने वाले निर्माता-अभिनेता सोहम शाह क्रेजी लेकर आ रहे हैं। वहीं, ओटीटी पर प्रीतिश नंदी की जिद्दी गर्ल्स स्ट्रीमिंग को तैयार हैं। इसी कड़ी में दानिश सिद्दीकी कॉमेडी मूवी सरकारी बच्चा ला रहे हैं।
Entertainment: मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता-निर्माता सोहम शाह की आने वाली फिल्म क्रेजी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। क्रेजी का ट्रेलर बिल्कुल क्रेजी, अलग और यूनिक है।ट्रेलर से साफ है कि सोहम शाह एक और ताजगी, यूनिक और अतरंगी कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं। वो दर्शकों को कुछ ऐसा नया और मजेदार देने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इसने फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है। गिरीश कोहली लिखी और निर्देशित फिल्म क्रेजी के निर्माता सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं, जबकि सह-निर्माता के तौर पर अंकित जैन हैं। (Bollywood) फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Entertainment: मुंबई. (Bollywood) प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी सीरीज़ जिद्दी गर्ल्स के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है। कॉलेज लाइफ की मस्ती, चुनौतियों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को पर्दे पर जीवंत करने के लिए इस शो में अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली जैसे कलाकों को शामिल किया गया है। इनके साथ ही मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आठ-एपिसोड की यह सीरीज भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 27 फरवरी को हिंदी में अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ रिलीज़ होगी।
Entertainment: मुंबई. रुसलान मुमताज़ और आन्या तिवारी अभिनीत फिल्म सरकारी बच्चा का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। (Bollywood) फिल्म सरकारी बच्चा के ट्रेलर में एक युवा व्यक्ति के अपने जीवन के प्यार से शादी करने के संघर्ष को दिखाया गया है, जिसमें उसकी ड्रीम गर्ल के परिवार की एक शर्त होती है कि उसे शादी करने से पहले सरकारी नौकरी हासिल करनी होगी। सूर्यकांत त्यागी और दानिश सिद्दीकी निर्देशित और फ्लाइंग बर्ड पिक्चर्स के बैनर तले दानिश सिद्दीकी निर्मित, यह फ़िल्म विवाह के समय में सरकारी नौकरियों के प्रति भारत के जुनून पर एक मज़ेदार और विचारोत्तेजक नज़र डालती है। (Bollywood) फिल्म सरकारी बच्चा में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रुसलान मुमताज ने कहा, "मुझे यह किरदार निभाना बहुत पसंद आया! यह एक ऐसी कहानी है, जिसका सामना भारत के कई युवा कभी न कभी करते हैं। फिल्म में हास्य और वास्तविक जीवन के संघर्षों को इतनी खूबसूरती से मिलाया गया है कि दर्शक हंसेंगे, खुद को जोड़ पाएंगे और हमारे किरदारों के लिए तालियां बजाएंगे। (Bollywood) अभिनेत्री अन्या तिवारी ने कहा, "कहानी ताज़ा, मज़ेदार और प्रासंगिक है। जबकि यह दिल से एक प्रेम कहानी है, यह सामाजिक अपेक्षाओं और विवाह के साथ आने वाले दबावों को भी दर्शाती है। मैं दर्शकों को इस पागलपन का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!"
Entertainment: (Bollywood) निर्देशक सूर्यकांत त्यागी ने कहा हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो मनोरंजन करे लेकिन वास्तविकता से भी मेल खाए। सरकारी बच्चा हास्य और रोमांस से भरपूर एक व्यंग्य है, और हमें विश्वास है कि यह सभी आयु वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। निर्देशक दानिश सिद्दीकी ने कहा, "ट्रेलर में बस एक झलक दिखाई गई है कि हमें किस तरह की मस्ती करनी है। (Bollywood) फिल्म में अप्रत्याशित मोड़, ऊर्जावान प्रदर्शन और एक संदेश है जो हंसी से परे है। यह वाकई हर किसी के लिए एक फिल्म है।" फिल्म सरकारी बच्चा में बृजेंद्र काला, दानिश सिद्दीकी, एहशान खान, दिवंगत जूनियर महमूद, आशीष सिंह, गुरप्रीत कौर चड्ढा, रिजवान सिकंदर और हेमंत चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकारों शामिल हैं।यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Entertainment: मुंबई. भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी, स्मृति सिन्हा और अभिनेता जय यादव स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म जय संतोषी मां का फर्स्ट लुक और ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। (Bollywood)फिल्म जय संतोषी मां रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता निशांत उज्जवल और धर्मेंद्र के मेहरा हैं। (Bollywood) फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा हैं।फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में मां संतोषी की भक्ति, श्रद्धा और उनके चमत्कारी प्रभाव को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।निशांत उज्जवल ने कहा, फिल्म जय संतोषी मां मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक आस्था और भक्ति से जुड़ी यात्रा है। हमने इसे पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ बनाया है जिससे दर्शकों तक मां संतोषी की महिमा और उनकी कृपा का संदेश पहुंचे। (Bollywood) इस फिल्म में भक्ति, संगीत, और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रभावित करेगा। रानी चटर्जी, जय यादव और स्मृति सिन्हा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी है।
Entertainment: (Bollywood) निर्देशक रवि सिन्हा ने फिल्म को भव्य और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी और उन्हें आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ने का काम करेगी।फिल्म जय संतोषी मां में रानी चटर्जी, और जय यादव के साथ मनोज टाइगर, रंभा सहनी, नीतिका जायसवाल, प्रियांशु सिंह, परितोष, पूनम, मोहन, रजनीश पाठक, राम सुजान सिंह, नन्हें पांडेय आदि प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि स्मृति सिन्हा के साथ विशेष भूमिका में विनय बिहारी हैं। सह निर्माता डॉ संदीप उज्ज्वल और सुशांत उज्जवल हैं। फिल्म की कहानी शमशेर ने लिखी है। गीतकार प्यारे लाल यादव और चित्रांगदा मिश्रा हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा और भरत चौहान हैं। कैमरा मनोज सिंह और कला विनोद बिहारी का है।