18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन पर यात्रियों को मेला: सतना से प्रयागराज भेजी गई स्पेशल ट्रेन, इमरजेंसी ङ्क्षवडो से दाखिल हुईं महिलाएं

बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे हुआ सख्त सतना. रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से कुंभ यात्रियों का रेला उमडऩे लगा है। सड़क मार्ग से प्रयागराज जाते समय होने वाली परेशानियों के कारण अब लोग ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। स्टेशन में शाम 5 बजे से लेकर देर रात तक यात्रियों की भीड़ […]

2 min read
Google source verification
स्टेशन पर यात्रियों को मेला: सतना से प्रयागराज भेजी गई स्पेशल ट्रेन

स्टेशन पर यात्रियों को मेला: सतना से प्रयागराज भेजी गई स्पेशल ट्रेन

बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे हुआ सख्त

सतना. रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से कुंभ यात्रियों का रेला उमडऩे लगा है। सड़क मार्ग से प्रयागराज जाते समय होने वाली परेशानियों के कारण अब लोग ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। स्टेशन में शाम 5 बजे से लेकर देर रात तक यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। सोमवार को करीब 9 हजार लोग विशेष ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। रीवा-आनंद विहार के अलावा प्रयागराज जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी गई। जब शाम 5 बजे दिल्ली से ट्रेन आई, तो रेलवे ने बताया कि ट्रेन पहले रीवा जाएगी, फिर वहां से दो घंटे बाद चलेगी। इसके बाद रेलवे ने साढ़े 7 बजे सतना से प्रयागराज के लिए एक और ट्रेन चलाई। प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आई, यात्रियों में चढऩे की होड़ मच गई। महिलाएं और बच्चे इमरजेंसी ङ्क्षवडो से कोच के अंदर ठूस-ठूसकर चढ़ते दिखे।
अब स्टेशन में चेङ्क्षकग चालू
स्टेशन के बाहर जाम लग गया और अंदर प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज पर पैर रखने की जगह भी नहीं थी। भारी भीड़ के बीच एसडीएम, कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने गश्त की और स्थिति को नियंत्रित किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे, जिसके कारण मंडल के निर्देश पर जांच दस्ता भी बनाया गया है। सोमवार को 180 बेटिकट यात्री पकड़ाए गए। चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।
सतना होकर चलेगी नागपुर-टुंडला स्पेशल
महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए रेल प्रशासन ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन (इतवारी नागपुर) और टुंडला के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सतना और मैहर होकर प्रयागराज जाएगी। गाड़ी संख्या 08863 इतवारी जंक्शन से 20 फरवरी को सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9 बजे मैहर, सवा 10 बजे सतना और दो बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08864 टुंडला से 21 फरवरी को सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और शाम 6:50 बजे प्रयागराज छिवकी, रात 11:40 बजे सतना, 00:10 बजे मैहर और 11 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में दोनों दिशाओं में यह गाड़ी भंडारा रोड, तुमसर रोड, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, गोङ्क्षवदपुरी और इटावा स्टेशन में रुकेगी।
दो ट्रेन में तोडफ़ोड़
कुंभ के दौरान ट्रेनें सबसे ज्यादा यात्रियों के गुस्से का शिकार हुई हैं। ट्रेनों में भीड़ की वजह से अंदर मौजूद यात्रियों ने गेट नहीं खोला, जिससे बाहर खड़ी भीड़ ने तोडफ़ोड़ कर दी। एक ट्रेन में तोड$फोड़ का मामला जीआरपी थाने में दर्ज है। हालांकि रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने ऐसी तोड$फोड़ से इनकार किया है। छतरपुर से हरपालपुर के बीच एक ट्रेन के गेट का शीशा बाहर खड़े यात्रियों ने तोड़ दिया था।
रीवा जीआरपी में शिकायत
आरपीएफ ने इसकी शिकायत जीआरपी थाने रीवा में की थी, जिस पर जीआरपी ने अपराध पंजीबद्ध किया था। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। वहीं सप्ताह भर पूर्व भोपाल से रीवा आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस भी कुंभ यात्रियों के गुस्से का शिकार हुई थी। कटनी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसकी वजह से रेवांचल एक्सप्रेस दोपहर में यात्रियों को लेकर रीवा पहुंची थी। उस दिन एसी कोच का डिब्बा यात्रियों के गुस्से का शिकार हुआ था। बाद में रेलवे ने तत्काल उसमें सुधार करवा दिया था।