
हैदराबाद . हैदराबाद के पुराने शहर में किशन बाग एक्स रोड पर रविवार तडक़े एक इमारत के तहखाने में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस, पांच दमकल गाडिय़ां और किशन बाग पार्षद मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
पुलिस ने इमारत से निवासियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला जबकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
इमारत में आग से निकलने वाला घना धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया। बहादुरपुरा एमआईएम विधायक बचाव प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
एक अन्य घटना में सुबह बालानगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत दासारी संजीवैया कॉलोनी में एक घर में आग लग गई। आग से जलागम साई सत्य श्रीनिवास (32) गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के मूल निवासी श्रीनिवास रुद्रराम के पटनचेरू में एक केमिकल कंपनी में कार्यरत थे। पुलिस ने कहा है कि इस संबध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि आग दुर्घटनावश लगी थी या आत्महत्या का मामला था।
Published on:
02 Feb 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
