फ्रांस के नीस शहर में यह हमला फ्रेंस नैशनल डे के दौरान आतिशबाजी के दौरान हुआ। नैशनल डे की छुट्टी हर साल एफिल टावर पर आतिशबाजी के साथ ही समाप्त होती है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी जश्न मनाया जाता है। लेकिन, इस उत्सव को इस हमले ने पूरी तरह रक्तरंजित कर दिया। नीस शहर के मेयर क्रिस्टर इस्ट्रोसी ने कहा कि ट्रक के ड्राइवर ने दर्जनों लोगों को मारा है। एहतियात के तौर पर लोगों से कहा गया है कि वे फिलहाल अपने घरों में ही रहें और आगे की जानकारी का इंतजार करें।