22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब से घर पहुंचेगा आपका राशन, दुकान जाने की जरूरत ही नहीं

Take Home Service : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग टेक होम सर्विसेस के तहत भोपाल जिले में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के घर उनका राशन पहुंचाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Take Home Service

अब से घर पहुंचेगा आपका राशन (Photo Source-Patrika)

Take Home Service : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अब राशन आपके द्वार योजना को जल्द ही मध्य प्रदेश के शहरों में भी लागू करने जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन के लिए अब लोगों को राशन दुकानों पर लाइन नहीं लगानी होगी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग टेक होम सर्विसेस के तहत भोपाल जिले में करीब 30 हजार उपभोक्ताओं के घर उनका राशन पहुंचाएगा।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक ए.के खुजूर का कहना है कि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डोर स्टेप योजना बढ़ाई जा रही है। उपभोक्ताओं को बिना दिक्कत घर बैठे ही राशन मिलेगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह केस की SIT से जुड़े अफसर समेत एमपी में 8 IPS अधिकारियों के तबादले

डिजिटल व्यवस्था

राशन वितरण की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाई गई है। लेकिन अभी अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलता है। हालांकि बुजुर्ग को राशन वितरण के लिए यदि उनका अंगूठा का निशान सही काम नहीं करता तो उन्हें राशन देने की व्यवस्था नॉमिनी के माध्यम से राशन दे दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- एमपी के तीन जिलों में एक साथ भूकंप के झटके, दहशत में घरों से भागे लोग

यह होगी प्रक्रिया

मोबाइल केवाईसी से सीधे मैसेज से राशन के लिए डिमांड ली जाएगी और तय समय में घर तक राशन भेजा जाएगा। ये ठीक वैसे ही किया जाएगा जैसे अभी निजी स्टोर्स ऑनलाइन एप से सामान बुक करने पर घर भेज देते हैं। फिलहाल, विभाग इस माह आगामी तीन माह का राशन एक साथ ही देगा।