13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2016: घरेलू संपत्तियों के बीमा पर मिले टैक्स छूट

आम बजट से उम्मीद है कि मकान और घरेलू संपत्तियों के बीमे के लिए भरे जाने वाले प्रीमियम पर टैक्स छूट की व्यवस्था हो और टेक्निकल रिजर्व के गैर-कराधान प्रावधान को स्पष्ट किया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Santosh Trivedi

Feb 22, 2016

बीमा
कंपनियों की आम बजट से उम्मीद है कि एक व्यक्ति द्वारा मकान और घरेलू
संपत्तियों के बीमे के लिए भरे जाने वाले प्रीमियम पर टैक्स छूट की
व्यवस्था हो और टेक्निकल रिजर्व के गैर-कराधान प्रावधान को स्पष्ट किया
जाए।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव आर. चंद्रशेखरन ने
बताया, "संपत्ति बीमा का बाजार बढ़ाने के लिए और मुआवजे पर सरकारी खर्च
घटाने के लिए प्राकृतिक आपदा के ऎवज में संपत्ति बीमा के प्रीमियम को कर
छूट के योग्य बनाया जाना चाहिए।" बीमा योजना टैक्स के दायरे में आने से
सरकार की आय बढ़ेगी, इसलिए टैक्स आय में मामूली गिरावट ही आएगी। दूसरी ओर
इसका लाभ यह होगा कि देश की संपत्ति की सुरक्षा होगी और सरकार को भी
प्राकृतिक आपदा की स्थिति में मुआवजे पर कम भुगतान करना होगा।

उद्योग की यह
भी मांग है कि बीमा कंपनियों के टेक्निकल रिजर्व पर सरकार कानूनी स्थिति
स्पष्ट करे। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा है कि इस
पर टैक्स छूट होनी चाहिए। चंद्रशेखरन ने बताया, "स्थिति हालांकि स्पष्ट
है, लेकिन कई मामलों में व्याख्या संबंधी मुद्दे के कारण कंपनियों को टैक्स
अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने में समय और कोशिशें बर्बाद करनी होती हैं।
यदि टेक्निकल रिजर्व के कराधान पर स्पष्ट वैधानिक निर्देश जारी हो जाए, तो
वह ज्यादा अच्छा होगा।"