28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाही लवाजमे के साथ गणगौर की भव्य सवारी, शहर में पर्व का उल्लास

4 min read
Google source verification
Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

गणगौर पर्व 

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

नागौर. गणगौर में सजी झांकियां।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

नागौर. शहर के अहिछत्रपुर दुर्ग से सोमवार को शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

 पहली बार शाही सवारी के साथ विभिन्न समाजों की गणगौर भी साथ नजर आई। गाजे-बाजे के साथ सभी समाजों की सवारियां किले के पास पहुंची।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

 इसके बाद गणगौर की सवारी गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। इसमें खटीक समाज, पुष्करणा समाज, गांछा समाज, खत्रीसमाज खत्रीपुरा, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बाठडिय़ों का चौक, इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों की गणगौर सवारियां भी शामिल थी। इसमें गवर माता की शाही सवारी इस बार सबसे पीछे चकी। सवारियां त्रिपोलिया, सदर बाजार, लोढों का चौक, माही दरवाजा आदि रास्तों से से होते हुए जयकारों के साथ निकली।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

 शाही लवाजमे के साथ गवर माता की सवारी के साथ चल रही अन्य गणगौर की सवारियां भी बख्तसागर तालाब पहुंची। इस दौरान डीजे पर बजते गीतों के स्वर से माहौल गणगौर मय बना रहा। रास्ते में कई जगहों पर स्वागत किया गया। सवारी देखने के लिए सडक़ों के दोनों ओर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। महिलाएं गीत का गायन कर रही थी।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

स्थिति यह रही कि किले से गवर माता की सवारी निकलने के दौरान पूरे रास्ते चारों ओर से श्रद्धालुओं का मेला नजर आया। पारंपरिक परिधानों में पहुंची महिलाओं में दर्शन की हौड़ रही।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

श्रद्धालुओं का उमड़ा ज्वारगवर माता की शाही सवारी के साथ ही अन्य समाजों की गणगौर सवारियां मिली तो फिर श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी। सवारी निकलने वाले रास्तों में कहीं पर तिल तक रखने की जगह नजर नहीं आई। शहर की एक साथ सभी गणगौर सवारियां बख्तासागर तालाब पहुंची तो पूरे पार्क में मेला लगा नजर आया। हर साल की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ करीब पांच गुना ज्यादा रही। डीजे की धुन में गवर के गीतों में पूरा मेला डूबा रहा। रात्रि करीब 10 बजे तक बख्तासागर पार्क में हजारों की भीड़ रही।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

 इसके पहले किले से निकलने के दौरान गवर माता का सभापति मीतू बोथरा ने पूजन किया। इसी क्रम में अन्य पार्षदों ने भी पूजन किया।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

नागौर. खत्रीपुरा से आए गणगौर के साथ नृत्य करते हुए।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

नागौर. शाही गणगौर की सवारी के साथ सभापति मीतू बोथरा व अन्य

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

नागौर. गणगौर की सवारियों के दौरान मेले में उमड़ी भीड़।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

बख्तासागर तालाब पहुंचने पर गणगौर को पानी पिलाने की रस्म की गई। इस मौके पर गवर माता की सवारी देखने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

झांकियां रही आकर्षण का केन्द्रगणगौर की सवारियों में कइयों ने सजीव झांकियां भी सजाई थी। इनमें श्रीराम दरबार, शिव दरबार, भगवान कृष्ण एवं राधा की झांकियां विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहीं। गणगौर के साथ चल रही झांकियों पर भी लोगों ने पुष्प बरसाए। इससे माहौल भक्ति के रंग में रंगा रहा।

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

गणगौर की सवारियों का सम्मानइस बार सबसे सुसज्जित गणगौर की सवारियों को सम्मान स्वरूप बख्तासागर में कार्यक्रम में प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर पहला 11 हजार का पुरस्कार इंदिरा कॉलोनी की सवारी,

Grand procession of Gangaur with royal attire, festive cheer in the city

दूसरा खत्रीपुरा से आई खत्री समाज की सवारी को सात हजार एवं तीसरे स्थान पर मेढ़ स्वर्णकार समाज की सवारी को 5 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अन्य सभी गणगौर सवारियों को 11-11 सौ का पुरस्कार सभापति मीतू बोथरा ने प्रदान किया।