19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी: थानों में लेनी होगी सेल्फी, कलेक्टर प्रतिनिधि के सामने खोला जाएगा प्रश्नपत्र

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं रख सकेंगे मोबाइल ङ्क्षसगरौली. बोर्ड परीक्षा में चुनाव जैसी सख्ती देखने को मिलेगी। केन्द्राध्यक्षों के पास भी परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन नहीं होगा। अब केन्द्रों में पेपर के लिफाफे नहीं खोले जाएंगे। भोपाल से ही बैठक व्यवस्था के हिसाब से पेपर सेट […]

2 min read
Google source verification
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं रख सकेंगे मोबाइल

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं रख सकेंगे मोबाइल

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं रख सकेंगे मोबाइल

ङ्क्षसगरौली. बोर्ड परीक्षा में चुनाव जैसी सख्ती देखने को मिलेगी। केन्द्राध्यक्षों के पास भी परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन नहीं होगा। अब केन्द्रों में पेपर के लिफाफे नहीं खोले जाएंगे। भोपाल से ही बैठक व्यवस्था के हिसाब से पेपर सेट होकर आएंगे। थाना से प्रश्न पत्र उठाते समय कलेक्टर प्रतिनिधि और केन्द्राध्यक्षों को सेल्फी लेनी होगी। थाना से केन्द्र तक मोबाइल नंबर ट्रैस किया जाएगा। परीक्षा शुरू के पहले केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्षों और कलेक्टर प्रतिनिधियों को ट्रेङ्क्षकग से गुजरना पड़ेगा।
शिक्षा अधिकारी को जारी हुआ निर्देश
ज्ञात हो कि फरवरी में ही बोर्ड परीक्षा शुरू होनी है, इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने वाले मामलों पर रोक लगाने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने और सख्ती बरती है। परीक्षा की तैयारियों और नियमों को लेकर माशिमं अध्यक्ष के साथ सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और शिक्षा अधिकारियों की हाल ही में वीसी के जरिए बैठक हुई है। माशिमं अध्यक्ष ने बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों से अधिकारियों को अवगत कराया है।
सीधे कक्ष में खुलेगा प्रश्न पत्र का लिफाफा
बोर्ड परीक्षा में गोपनीयता को बनाए रखने के लिए इस बार भोपाल से ही कक्षावार छात्रों की संख्या के हिसाब से लिफाफे तैयार कर समन्वयक संस्था को भेजे जाएंगे। समन्वयक संस्था से लिफाफा केन्द्रों को वितरित होंगे। इस बार केन्द्रों में पहुंचने के बाद प्रश्न पत्र छात्र संख्या और कक्ष के हिसाब से तैयार नहीं होंगे। पहले से ही लिफाफे सेट होकर कक्ष वार पहुंचेंगे। प्रश्न पत्र के लिफाफे सीधे पर्यवेक्षक कक्ष में छात्रों के सामने ही खोलेंगे और वितरण करेंगे।
30 मिनट पहले पहुंचना होगा
आधा घंटा पहले हाल में पहुंचना होगा। 15 मिनट पूर्व परीक्षा कॉपी का वितरण किया जाएगा। प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। परीक्षाएं तीन घंटे तक चलेंगी। परीक्षा के लिए कई जांच दल बनाए जा रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों की ओर से सतत निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर प्रतिनिधियों के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
सीसीटीवी से निगरानी
जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होंगे। सभी 43 परीक्षा केंद्रों पर लाइट एवं फर्नीचर की व्यवस्था पूरी करने में शिक्षा विभाग जुटा है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के अलावा छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालया की व्यवस्था की गई है।
आठ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र
जिले में आठ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र होंगे। अतिसंवेदनशील केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौडिहवा खैड़ार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगदरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक वैढऩ को शामिल किया गया है। वहीं संवेदनशील केंद्रों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्थुआ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजमिलान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौहरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिनगुड़ी शामिल है।
फैक्ट फाइल
43 कुल परीक्षा केंद्र, 04 अति संवेदनशील, 04 संवेदनशील केंद्र, 01 स्वाध्यायी केंद्र, 25843 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 15156 हाईस्कूल में नियमित परीक्षार्थी, 256 हाईस्कूल में स्वाध्यायी परीक्षार्थी, 10169 हायर सेकंडरी में नियमित परीक्षार्थी, 262 हायर सेकंडरी में स्वाध्यायी परीक्षार्थी
परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर का दायरा रहेगा
प्रतिबंधित क्षेत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा बोर्ड परीक्षा के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर का दायरा प्रतिबंधित क्षेत्र रहेगा।