Gullak Season 4 Releasing Date: किस्सो से भरी गुल्लक का सीजन 4 जल्द ही OTT पर रिलीज होने जा रहा है. इस बार एमपी की ये लोकेशन पर नजर आने वाला मिश्रा परिवार आपको हंसाने फिर से आ रहा है...
एक आम घर की कहानी कहती गुल्लक वेब सीरीज का सीजन 4 एक बार फिर घर-घर में दस्तक दे रहा है, ट्रेलर लॉन्च हो चुका है…किस्सों की गुल्लक में एमपी की राजधानी भोपाल भी ऐसा जुड़ा कि गुल्लक सीजन 1 से लेकर गुल्लक सीजन 4 तक की शूटिंग लोकेशन भोपाल के यही गली मोहल्ले बन गए। आपको बता दें कि गुल्लक का सीजन 4 ओटीटी पर धूम मचाने आ रहा है। तो हंसने हंसाने और हंसकर लोटपोट होने के लिए एक बार फिर हो जाएं तैयार...
गुल्लक सीजन 1 से लेकर गुल्लक सीजन 3 में नजर आने वाला मिश्रा जी का घर गुल्लक के सीजन 4 में भी नजर आ रहा है। ये घर नवाबी दौर के किस्से-कहानियां सुनाते पुराने भोपाल में है। इब्राहिम पुरा…जी हां पुराने भोपाल के इब्राहिमपुरा में छोटी-संकरी गलियों से गुजरते हुए आप इस घर में पहुंच सकते हैं।
हर सीजन की तरह इस बार भी छत पर सूखने डाली गई साड़ी का पल्लू बरामदे में लटकता दिखाई देगा। इस छोटे से लेकिन आम जिंदगी की कहानी सुनाते घर के मालिक हैं एहतेशाम। एहतेशाम बताते हैं कि उनके दादा ने 100 साल पहले इस घर को उस कॉन्ट्रेक्टर से खरीदा था, जिसने भोपाल का मिंटो हॉल बनाया था।
लेकिन आपको बता दें कि रात में छत पर सोते नजर आने वाले मिश्रा जी और उनका परिवार इस 100 साल पुराने घर में नहीं सोते। बल्कि डायरेक्टर ने भोपाल की ताजुल मस्जिद और भोपाल दिखाने के लिए छत पर सोने वाले इस सीन को नूरमहल एरिया में एक घर की छत पर फिल्माया है। क्योंकि 100 साल पुराने इब्राहिमपुरा वाले घर की छत आसपास बने घरों की दीवारों से घिरी है।
इब्राहिम पुरा के इस 100 साल पुराने घर में गुल्लक के साथ ही एड्स फिल्म और गुटरगूं वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है।
लेकिन इस बार मिश्रा जी का बेटा अन्नू एसएससी की तैयारी करता या मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप मे नहीं बल्कि कूलर शॉप पर बैठे नजर आ सकते हैं। वहीं इस बार गुल्लक सीजन 4 में छोटा बेटा अमन मिश्रा भी पूरी तरह से कहानी के केंद्र में नजर आने वाले हैं। दरअसल इस सीजन में अन्नू मिश्रा बड़े और कमाऊपूत हो गए हैं, लेकिन अमन मिश्रा टीन एज से जवानी में कदम रखने जा रहे हैं, उनके प्रेम की कहानियां भी इस बार आपका भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं।
गुल्लक सीजन 1 से लेकर सीजन 4 में नजर आने वाला मिश्रा जी के घर की छत ही नहीं बल्कि घर के बाहर का एरिया भी भोपाल में ही उसी पुराने घर से कुछ दूरी पर बसे दूसरे मोहल्ले में फिल्माया गया है।आपको बता दें कि गुल्लक वेबसीरीज में बड़ा तालाब के साथ ही पुराने भोपाल की कई लोकेशन पर शूटिंग हुई है। जो सीजन 4 में एक बार फिर नजर आने वाली हैं।
आपको बता दें कि आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने गुल्लक जून में आ रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 जून 2024 को रिलीज होगी गुल्लक सीजन 4।