जालंधर। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने बॉक्स क्रिकेट लीग पंजाब (बीसीएल) के लिए अपनी टीम जालंधर पैंथर्स की शुक्रवार को घोषणा की जिसका कप्तान हास्य कलाकार तथा आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी को बनाया गया है। उत्तर भारत के सबसे बड़े स्पोटर्स एंटरटेंनमेंट शो और पंजाब के पहले सेलेब्रिटी क्रिकेट शो बीसीएल पांच टीमों और फिल्म और मयूजिक इंडस्ट्री के 70 पंजाबी सेलेब्रिटी के साथ जल्द ही शुरू हो रहा है। इस शो में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।