5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

हरभजन की पत्नी ने घोषित की जालंधर पैंथर्स टीम 

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने बॉक्स क्रिकेट लीग पंजाब (बीसीएल) के लिए अपनी टीम जालंधर पैंथर्स की शुक्रवार को घोषणा की

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Feb 20, 2016

Jalandhriye Panthers

Jalandhriye Panthers

जालंधर। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने बॉक्स क्रिकेट लीग पंजाब (बीसीएल) के लिए अपनी टीम जालंधर पैंथर्स की शुक्रवार को घोषणा की जिसका कप्तान हास्य कलाकार तथा आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी को बनाया गया है। उत्तर भारत के सबसे बड़े स्पोटर्स एंटरटेंनमेंट शो और पंजाब के पहले सेलेब्रिटी क्रिकेट शो बीसीएल पांच टीमों और फिल्म और मयूजिक इंडस्ट्री के 70 पंजाबी सेलेब्रिटी के साथ जल्द ही शुरू हो रहा है। इस शो में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं।
जालंधर पैंथर्स की टीम में हार्ड कौर, जैज धामी, युवराज हंस, मास्टर सलीम और नवराज हंस शामिल हैं। लीग के मालिक सुमित दत्त ने बताया कि बीसीएल में अंतरराष्ट्रीय पंजाबी सेलेब्रिटीज की मौजूदगी इसे और ज्यादा मनोरंजक बनाने वाली है। इस अवसर पर हरभजन सिंह ने बताया कि हाल ही में एक टीम अंबरसरिए हॉक्स की घोषणा हास्य कलाकार भारती सिंह और करण वाही की मौजूदगी में की गई है।

ये भी पढ़ें :45 हजार करोड़ का पर्ल घोटालाः शक के घेरे में युवराज और हरभजन

उन्होंने बताया कि जल्दी ही अन्य तीनों टीमें चंडीगढि़ए यैंकीज, रॉयल पटियालवी और लुधियानवी टाइगर्स भी लॉन्च कर दी जाएंगी। हरभजन ने बताया कि बीसीएल के माध्यम से वह युवाओं को नशे से दूर रहने की शिक्षा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए बुनियादी ढांचे की कमी है।

ये भी पढ़ें :गुलाम अली के प्रोग्राम को लेकर फैंस से भिड़े भज्जी

हरभजन ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार को प्रस्ताव दिया था कि राज्य में किसी भी स्थान पर एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए जिसमें प्रत्येक प्रकार के खेल के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाए लेकिन काफी समय गुजर जाने पर भी सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें

image