
जिले में मौसम का मिजाज रविवार को मस्ताना रहा। दिन में धूप के बाद शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बादल घिर आए।

बारिश के कारण बजाज रोड, नवलगढ़ रोड सहित निचले इलाकों में पानी भर गया।

इलाकों में जहां व्यापार पर असर रहा वहीं लोगों की आवाजाही भी थम गई।

बारिश के कारण बजाज रोड, नवलगढ़ रोड सहित निचले इलाकों में पानी भर गया।

बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश झमाझम बरसी। गरज के साथ हुई बारिश करीब 20 मिनट तेज रही।