मुंबई इंडियन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान जब कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर से पूछा कि क्या वह मुंबई इंडियन के ड्रेसिंग रूम में अपनी मौजूदगी का आनंद ले रहे है? और पिछले ढाई सालों में क्या बदला है? तो सचिन का कहना था, पिछले ढाई सालों में कुछ बदले या न बदले लेकिन बल्ले में जरूर बदलाव आया है। लिटिल मास्टर सचिन का कहना था कि पिछले ढाई सालों में बल्ले काफी अच्छे और मजबूत बन गए हैं, जिसकी वजह से आसानी से रन बन रहे हैं। छक्के और चौके मारने में आसानी हो रही है।