
Israel-Palestine War
Israel-Hamas War News : इजराइल और फिलिस्तीन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजराइल के गाजा ( Gaza) पर हमले कम नहीं हो हो रहे। इजराइल की सेना फिलिस्तीन पर कहर बरपा रही है। इजराइल की ओर से ज़ायोनी सेना ( Zionist Army ) ने जबालिया ( Jabalia) , नुसीरत ( Nusirat ) शिविरों और राफा (Rafah) पर भी बमबारी की, जिसमें 56 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।
Israeli Army's attacks, 56 more Palestinians died : ज़ायोनी सेना ने गाजा में एक पुलिस वाहन पर भी बमबारी की, जिसके परिणामस्वरूप 7 पुलिस अधिकारियों सहित 9 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। दूसरी ओर, इज़राइली सेना के जाने के बाद, खान यूनिस ( khan Younis) के पास से कई बिना फटे बम और गोला-बारूद भी बरामद हुए।
Palestine News : गाजा के अल-शफा अस्पताल al-Shafa hospital में मंगलवार को एक सामूहिक कब्र की खोज की गई थी, जबकि घिरे बेल्ट के एक अन्य क्षेत्र में मलबे के नीचे 20 और शव दबे हुए पाए गए थे।
Updated on:
17 Apr 2024 04:06 pm
Published on:
17 Apr 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
