
नेशनल बुक ट्रस्ट में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। ट्रस्ट ने 5 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इनमें मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव, शॉप असिस्टेंट और जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद हैं।
ट्रस्ट ने 28 मार्च को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव के 3, शॉप असिस्टेंट के 1 और जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट का भी एक पद है।
उम्मीदवारों का चयन एक्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। वहीं, मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव के लिए उम्र सीमा 21-30, शॉप असिस्टेंट के लिए 21-30 और जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए 18-25 साल रखी गई है। सभी पोस्ट दिल्ली के लिए हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Published on:
31 Mar 2015 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
