
gurkeerat singh mann
बेंगलूरू।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरिज
के लिए पंजाब के युवा गुरूकीरत सिंह मान को टीम इंडिया में जगह दी गई है। उनका चयन
ऑलराउंड क्षमता को देखकर किया गया है। ढाई घंटे तक चली चयन समिति की बैठक के बाद
मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील ने कहाकि हमारे दिमाग में उसकी हरफनमौला काबिलियत थी।
गुरकीरत पिछले दो साल से अच्छा खेल रहा है। ऑलराउंडर समय की जरूरत है और हम उसे टीम
में लेकर खुश हैं।




Published on:
21 Sept 2015 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
