
श्री कल्याण धाम मन्दिर परिसर में चार दिवसीय पाटोत्सव महोत्सव (स्थापना दिवस) के तहत निशान पदयात्रा व नृसिंह लीला का आयोजन हुआ।

महन्त विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया की मन्दिर परिसर में दिन भर पूजा अर्चना व अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित हुए।

भगवान नृसिंह लीला का सजीव मंचन आमंत्रित कलाकारों द्वारा किया गया।

यात्रा का जगह जगह भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया।

विशाल निशान पदयात्रा राधा दामोदर मन्दिर परशुराम पार्क से रवाना होकर शीतला चोक, जाट बाजार, बावड़ी गेट, घण्टाघर सहित शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कल्याण धाम पहुचीं।