17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा विधायक की अनुशंसा पर शहर में 10 करोड़ से सड़कों का होगा निर्माण

-12.90 किलोमीटर की बनेंगी सड़कें

less than 1 minute read
Google source verification
road Construction

सांकेतिक तस्वीर

भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर शहर में 10 करोड़ रुपए की सड़कों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि कोठारी की अनुशंसा पर पीडब्ल्यूडी की ओर से शहर में 10 करोड़ रुपए की लागत से 12.90 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

यह सड़कें बनेगी

रीको के पीछे पटेलनगर विस्तार के पास लक्ष्मीनगर, रामदेव कॉलोनी के पीछे महाकाल मंदिर तक, चित्रगुप्त सर्किल से पुर रोड वाया रीको, वार्ड नं. 55 में सांगानेर कॉलोनी, वार्ड नं. 56 में बालाजी का खेड़ा, वार्ड नं. 6 में बिलिया की सड़कें, रुक्मणि एनक्लेव शारदा चौराहा के पास, पुर क्षेत्र की सड़कें, पार्श्वनाथ सर्किल से दादीधाम होते हुए पंचवटी सर्किल जमना विहार तक, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पीछे से पीएफसी होटल के सामने वाली रोड, मंगलपुरा क्षेत्र की सड़क, अरिहंत नगर, पटेलनगर विस्तार के पास, कीर खेड़ा ग्राम की सड़क, सांगानेर महाराणा प्रताप गोशाला से काली मंगरी तक सड़कें बनेंगी।