21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के निजी स्कूल नोटिस का नहीं दे रहे जवाब, शिक्षा विभाग ने अब भेजा रिमाइंडर नोटिस

जयपुर के निजी स्कूल सरकार के सामने शिक्षा विभाग बेबस नजर आ रहा है। विभाग की ओर से की गई जांच में निजी स्कूल सहयोग नहीं कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
jaipur private school

जयपुर के निजी स्कूल सरकार को आंख दिखा रहे हैं। शिक्षा विभाग इन स्कूलों के आगे बेबस नजर आ रहा है। विभाग की ओर से की गई जांच में निजी स्कूल सहयोग नहीं कर रहे हैं। न तो स्कूल रिकॉर्ड दे रहे हैं, न ही नोटिस का जवाब दिया जा रहा है। हाल ही शिक्षा विभाग की ओर से शहर के निजी स्कूलों की जांच की गई। इसमें स्कूलों ने शिक्षा अधिकारियों को जांच में सहयोग नहीं किया। खामियां मिलने के बाद भी स्कूल बेखौफ नजर आए।

वहीं, शिक्षा अधिकारी बैरंग लौट गए। विभाग की ओर से जब इन स्कूलों को नोटिस दिया गया तो उसका जवाब भी नहीं दे रहे हैं। अब विभाग की ओर से एक बार फिर रिमाइंडर नोटिस दिया जा रहा है। दरअसल, हर बार शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों की जांच की जाती है, जिसमें खामियां सामने आती हैं। विभाग की ओर से निजी स्कूलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया तो शुरू की जाती है, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता। इससे निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ गई है।

हमने नोटिस दिया था, लेकिन स्कूलों ने जवाब नहीं दिया। वापस नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके बाद मान्यता निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

-जगदीश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक

सौ स्कूलों पर कार्रवाई आज तक नहीं

विभाग की ओर से गत वर्ष भी आरटीई में प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों की जांच की गई। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निजी सौ स्कूलों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस का जवाब नहीं आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सौ स्कूलों की मान्यता निरस्त करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के पास पहुंचाया लेकिन आज तक प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : जयपुर ग्रेटर के 75 वार्डों में विकास के लिए करना होगा JDA की ‘हां’ का इंतजार, ये काम नहीं होंगे