27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक क्रिकेटर ने मॉडल से कहा – मेरे लिए उतारो कपड़े, आफरीदी को छोड़ो

पाकिस्तान की मॉडल और अब वहां की इंटरनेट गर्ल कंदील बलोच ने एक बार फिर नया बयान देकर अपने लिए सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jul 12, 2016

Qandeel Baloch

Qandeel Baloch

कराची। पाकिस्तान की मॉडल और अब वहां की इंटरनेट गर्ल कंदील बलोच ने एक बार फिर नया बयान देकर अपने लिए सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है। इस बार कंदील ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

कंदील ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्होंने भारत में चल रहे टी-20 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शाहिद आफरीदी के लिए न्यूड होने का बयान दिया था। उसी मैच के एक रात पहले पाक टीम में विकेटकीपर उमर अकमल ने उन्हें फोन किया था। अकमल ने कंदील से कहा - कंदील अपना बयान बदल लो और सबसे कहो कि तुम उमर अकमल के लिए कपड़े उतारोगी। क्योंकि अकमल यंग और एनरजेटिक है। हालांकि इसके जवाब में कंदील ने कहा - मैं पागल नहीं हूं। एक बार बयान दे दिया तो आफरीदी के लिए ही करूंगी।

कंदील से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या टी-20 विश्व कप के बाद वह आफरीदी से मिलीं? तो उनका जवाब था - कॉल्स तो बहुत आईं थी मुलाकात के लिए लेकिन मुझे सही नहीं लगा तो नहीं मिली।

आपको बता दें कि कंदील ने कुछ ही दिनों पहले एक मौलवी से होटल में मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उनके मौलवी के साथ सेल्फी और वीडियो सामने आए थे। इसे लेकर पाकिस्तान में खूब बवाल मचा था। कंदील अपने विवादास्पद बयान और बेबाकपन के चलते सुर्खियों मेंं बनी रहती हैं। उन्हें पाकिस्तान की पूनम पांडे भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें

image