1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनरेश सरवन ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

सरवन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में भारत के खिलाफ ओवल में खेला था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 15, 2016

Sarwan

Sarwan

सेंट जोंस (एंटिगा)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, इसकी घोषणा वह दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में स्थानीय समयानुसार गुरुवार को करेंगे। सरवन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में भारत के खिलाफ ओवल में खेला था।

36 वर्षीय सरवन ने अपना पहला टेस्ट मैच 2000 में बारबाडोस में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 87 टेस्ट मैच खेले हैं और 40.01 की औसत से 5842 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 291 है, जो उन्होंने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में बनाया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2011 में बारबाडोस में खेला था।

सरवन ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। उन्होंने 181 एकदिवसीय मैचों में 42.67 की औसत से 5,804 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 120 है, जो उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

सरवन ने ब्रायन लारा के बाद टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि वह ज्यादा दिनों तक इस पद पर नहीं रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय और टी-20 मैचों में टीम की कमान संभाली है।

ये भी पढ़ें

image