15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले सप्ताह से मिलेंगे रीट के सर्टिफिकेट और 12वीं की मार्कशीट

राजस्थान बोर्ड भेजे मार्कशीट और सर्टिफिकेट। लाखों विद्यार्थियों को है इंतजार।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

May 24, 2016

RBSE

RBSE

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट ) के प्रमाण-पत्र और बारहवीं सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग परीक्षा की मूल अंकतालिकाएं अगले सप्ताह भिजवाई जाएंगी।

प्रदेश में रीट दे चुके लाखों अभ्यर्थियों को उनके प्रमाण-पत्र का इंतजार है। नौकरी के लिए बोर्ड की ओर से जारी प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। रीट का परिणाम 18 मई को जारी किया गया था। बोर्ड ने परीक्षा में 60 प्रतिशत और अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को पात्र माना है। हालांकि नियुक्ति के लिए जिलावार वरीयता के आधार पर चयन होगा।

इसी प्रकार सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा की मूल अंकतालिकाएं भी अगले सप्ताह रवाना की जाएगी। विज्ञान वर्ग में 1 लाख 94 हजार 683 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 50 हजार 759 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। बोर्ड ने इन दोनों परीक्षाओं का परिणाम एक साथ 16 मई को जारी किया था।

रीट के प्रमाण-पत्र और बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की अंकतालिकाएं अगले सप्ताह तक तक तैयार हो जाएंगी। इसके बाद उन्हें अभ्यर्थियों और परीक्षार्थियों को लिए रवाना कर दिया जाएगा।

मेघना चौधरी, सचिव माशिबो