17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं सलमान के सबसे बड़े फैन, ‘भाई’ की हर फिल्म का देखते हैं फर्स्ट शो

यूं तो सलमान के फैन्स की कमी नहीं हैं लेकिन इंदौर के इन 400 युवाओं के ग्रुप की बात ही अलग है। यह सभी युवा पिछले 11 साल से सलमान की हर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Dec 27, 2016

salman khan birthday celebration in indore

salman khan birthday celebration in indore

इंदौर। यूं तो सलमान के फैन्स की कमी नहीं हैं लेकिन इंदौर के इन 400 युवाओं के ग्रुप की बात ही अलग है। यह सभी युवा पिछले 11 साल से सलमान की हर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जाते हैं।

न्यू बॉम्बे जिम ग्रुप नाम के 400 युवाओं के इस समूह की शुरूआत 2004 में हुई थीं। जिसके बाद धीरे-धीरे ये कारवां बढ़ता गया। सलमान के इस फैन्स क्लब में इंदौर के साथ-साथ पड़ोसी शहर धार, महू और देवास के यूथ भी शामिल हैं। आज इन युवाओं की ग्रुप सलमान खान का 51 वां बर्थ-डे मना रहा है।

यह भी पढ़ें:- मिलिए लेडी यायावर से, जिन पर देश की महिलाएं करती है Proud

इस ग्रुप के मेंबर बताते हैं कि जिम में आने वाले हर यूथ की नजर में सलमान उनके आदर्श हैं। यही कारण है कि सलमान और उनके चाहने वालों के बीच एक रिश्ता बन गया। इनमें से कुछ ने तो सलमान खान से मुंबई जाकर मुलाकात भी की है और उन्हें अपने ग्रुप के बारे में बताया है।

सलमान के ये फैन्स हर साल उनके बर्थडे पर शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा भी करते हैं, इस ग्रुप के सदस्य उन्हें कपड़े, खाने की जरुरतमंद चीजों के अलावा रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली वस्तुएं बांटते हैं।

salman khan birthday celebration in indore

खान कंपाउंड में भी खुशियां
सलमान का बर्थडे सेलिब्रेशन इंदौर के खान कंपाउंड में भी हो रहा है। उनके घर में मौजूद परिवारजन और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। बीते कई सालों से यहां हर साल खुशियां मनाई जाती है। इसके साथ ही यहां सलमान के बचपन के दोस्त भी आते हैं।

ये भी पढ़ें

image