जियो 4G VoLTE 4 LTE बैंड कैट 3,5 और 40 पर काम करती है, जो फोन को सपोर्ट करता है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक रिलायंस जियो लाइफ 4G VoLTE में अन्य विशेषताएं जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और यूएसबी टेथरिंग भी हैं। 2000 एमएएच की बैटरी के साथ, फोन की कीमत 1500 रुपये हो सकती है, जो 500 रुपये की अनुमानित कीमत से ज्यादा है। रिलायंस जियो लाइफ 4G VoLTE फीचर फोन अपनी विशेषचाओं से मार्केट में धूम मचा सकता है। ऐसा कम लागत वाला फोन मार्केट में अभी तक नहीं आया है।