8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुखद: इंदौर से प्रयागराज जा रहे कुंभयात्रियों की पलटी कार, 3 की मौत

अमदरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-30 पर बड़ा हादसा मैहर. जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में इंदौर के तीन कुंभयात्रियों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे-30 पर बोरी गांव के पास पुलिया में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार पांच में […]

2 min read
Google source verification
अमदरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-30 पर बड़ा हादसा

अमदरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-30 पर बड़ा हादसा

अमदरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-30 पर बड़ा हादसा

मैहर. जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में इंदौर के तीन कुंभयात्रियों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे-30 पर बोरी गांव के पास पुलिया में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार पांच में से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये लोग इंदौर से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।
हादसे में दो की हालत गंभीर
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी संजय दुबे ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, जिनमें गीता कचलानी (40 वर्ष) और प्रसाद धरगांवकर (45 वर्ष) मृत पाए गए। वहीं, 17 वर्षीय किशोरी विनीता, रूपा धरगांवकर (55 वर्ष) और ईश्वर प्रसाद (45 वर्ष) घायल थे। तीनों घायलों को एम्बुलेंस से कटनी भेजा गया, जहां विनीता की मौत हो गई।
चालक की झपकी लगना से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह चालक की झपकी लगना हो सकती है। कार सवार बीती रात इंदौर से प्रयागराज के लिए निकले थे। बोरी के पास चालक का कार से नियंत्रण खो गया और कार पुल के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने पर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
महाराष्ट्र के कुंभ यात्रियों की पलटी कार
अमदरा थाना क्षेत्र में ही सभागंज के पास महाराष्ट्र के कुंभ यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायलों हो गए, जिनकों उपचार के मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार नासिक जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि टायर फटने से हादसा हुआ।
इधर, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 3 बजे नेशनल हाइवे-30 पर एक हादसा हुआ। बेलगाम कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, वीरदत्त निवासी राजेश पटेल (40 वर्ष) अपनी बाइक से पड़हा गांव के पास जा रहे थे, तभी अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। टोल नाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी कार की पहचान की गई है।