सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेसी डेलाक्वा और डारिजा जुराक को
एकतरफा फाइनल में 6-0, 6-4 से हराया। सानिया से पहले भारत के सिर्फ लिएंडर पेस और
महेश भूपति युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। सानिया ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट
जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।
एकतरफा फाइनल
सानिया और
हिंगिस ने पहला सेट सिर्फ 22 मिनट में जीता। दूसरे सेट के पहले गेम में उनकी सर्विस
टूटी लेकिन उन्होंने तुरंत वापसी की। दूसरे सेट के पांचवें गेम में उनके
प्रतिद्वंद्वियों ने वापसी का मौका गंवाया। उन्होंने हालांकि अंतर कम किया लेकिन
सानिया और हिंगिस ने 10वें गेम में उनकी सर्विस तोड़कर मैच जीत लिया।