scriptभीषण गर्मी: शहर में बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंचे जयपुर डिस्कॉम किया प्रदर्शन | Scorching heat: People troubled by power cuts in the city reached Jaipur Discom and protested | Patrika News

भीषण गर्मी: शहर में बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंचे जयपुर डिस्कॉम किया प्रदर्शन

कॉलोनीवासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बताई परेशानी झालावाड़.शहर में भीषण गर्मी में लोग परेशान है। शांतिकुंज कॉलोनी में सोमवार पूरी रात लाइट गुल रही, ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग खासे परेशान रहे। भीषण गर्मी में लोग पसीने से लथपथ रहे। वहीं बच्चे पूरी रात सौ नहीं पाए। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए […]

झालावाड़May 28, 2025 / 11:53 am

harisingh gurjar

कॉलोनीवासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बताई परेशानी

झालावाड़.शहर में भीषण गर्मी में लोग परेशान है। शांतिकुंज कॉलोनी में सोमवार पूरी रात लाइट गुल रही, ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग खासे परेशान रहे। भीषण गर्मी में लोग पसीने से लथपथ रहे। वहीं बच्चे पूरी रात सौ नहीं पाए। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छतों पर गए, लेकिन मच्छरों के काटने से वहां भी सौ नहीं पाए। ऐसे में कॉलोनी के लोग सुबह एकत्रित होकर विद्युत विभाग के खंडिया स्थित अधिशासी कार्यालय पहुंचे। जहां अपनी परेशानी बताई। हालांकि अधिशासी अधिकारी ने लाइट सही करवाने का आश्वासन दिया।

पूरी रात में नहीं ढूंढ पाए फाल्ट-

भारत बनाशा ने बताया की कई बार फोन करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी फाल्ट नहीं ढूंढ पाए है। एक 40 फीट का तार पूरी तरह से डेमेज है, उसमें कई जगह कट लगे हुए है। कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है।

विद्युत उपकरण जल गए-

कॉलोनी के अनंत व्यास, हेमराज दांगी, कपिल विजय आदि ने बताया कि दिन में लाइट आई, लेकिन वोल्टेज कम ज्यादा होने से कई घरों के टीवी, फ्रीज, एसी, पानी की मोटरें,पंखे, कूलर आदि जल गए। ऐसे में लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ। भीषण गर्मी में कई लोगों को फिर से पंखे, कूलर नए खरीदने पड़े।

इसलिए आ रही दिक्कत-

कॉलोनी के कृष्णमोहन, शैलेन्द्र, भवानीशंकर शर्मा, जमना, निखिल जैन, पुष्पेन्द्र, हेमा बनाशा, ब्रजेश, शुभम अग्रवाल आदि ने जयपुर डिस्कॉम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन कर समस्या का समाधान करने की मांग की। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दो दिन में अगर कॉलोनी में डीपी नहीं लगाई गई तो दो दिन विद्युत विभाग के कार्यालय में धरना देंगे।

शहर में बिजली की आंख मिचौली से परेशान-

शहर में हर कभी लाइट की कटौती से शहरवासी खासे परेशान है। मंगलवार को मूर्ति चौराहे पर 4 बजे से 7बजे तक अघोषित कटौती रही, वहीं बस स्टैंड क्षेत्र में दोपहर 1बजे से 4 बजे तक लाइट कटौती से भीषण गर्मी में लोग खासे परेशान रहे।

गढ़ पार्क में अंधेरा-

शहर के गढ़ पार्क में पिछले तीन-चार दिन से पूरी रात अंधेरा पसरा हुआ है। गढ़ पार्क सेवा समिति के अध्यक्ष रईस पठान ने बताया कि विद्युत विभाग व ठेकेदार को कई बार अवगत कराने के बाद भी पार्क की लाइट सही नहीं की जा रही है। ऐसे में यहां शाम के समय घुमने वाली महिलाओं व बालिकाओं को अंधरे में परेशानी हो रही है।

Hindi News / भीषण गर्मी: शहर में बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंचे जयपुर डिस्कॉम किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो