समाचार

खाद गोदाम का एसडीएम ने किया निरीक्षण

खाद गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम।

less than 1 minute read
Oct 23, 2024

स्टॉक और किसानों को वितरण होने वाले खाद की ली जानकारी

टीकमगढ़. निवाड़ी रबी सीजन में खाद की पूर्ति के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन डीएपी खाद की कमी से किसानों को चिंता बढ़ गई है। खाद पूर्ति के लिए मार्कफेड उर्वरक गोदाम का एसडीएम ने निरीक्षण किया। वितरण रजिस्टर से लेकर स्टॉक का जायजा लिया। निर्देश दिए कि नियम और समय अनुसार कार्यालय खोला जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। लापरवाही की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर एसडीएम ने निवाड़ी उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को खाद वितरण की प्रक्रिया की जांच कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। कलेक्टर किसानों तक खाद पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे है। जिसको लेकर एसडीएम अनुराग निगवाल ने मंगलवार को मार्कफेड उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण का पता चलते ही कार्यालय में हडक़ंप मच गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक की जांच के साथ साथ रिटेलर्स को मांग आधारित खाद वितरण प्रणाली की समीक्षा की। एसडीएम ने गोदाम की रिटेलर आईडी से किसानों को खाद वितरण प्रक्रिया की जांच कर उसे समझा। इसके अलावा गोदाम में यूरिया, एनपीके, एसएसपी, डीऐपी की बोरियो की जांच कर इसमे पारदर्शिता बरतते हुए खाद वितरण के निर्देश दिए।

Published on:
23 Oct 2024 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर