27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSP ने पुलिस को दी हाईटेक सुरक्षा की सौगात: गर्मी से राहत देगा हेड गियर, तेज रफ्तार पर लगाम लगाएंगी इंटरसेप्टर बाइक

बरेली की यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने और पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को एक नई पहल की। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विशेष टैम्परेचर कंट्रोल हेड गियर और स्पीड रडार युक्त इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलें प्रदान की गईं। यह कदम गर्मी में जहां पुलिसकर्मियों को राहत देगा, वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में भी अहम साबित होगा।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली की यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने और पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एसएसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को एक नई पहल की।

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विशेष टैम्परेचर कंट्रोल हेड गियर और स्पीड रडार युक्त इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलें प्रदान की गईं। यह कदम गर्मी में जहां पुलिसकर्मियों को राहत देगा, वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में भी अहम साबित होगा।


गर्मी में राहत देगा स्मार्ट हेड गियर

नई तकनीक से युक्त टैम्परेचर कंट्रोल हेड गियर को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी के दौरान सिर को ठंडक मिल सके और शरीर का तापमान संतुलित बना रहे।
इन हेड गियर की मदद से हीट स्ट्रोक, थकान और चक्कर जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा, जो खासतौर पर चौराहों पर घंटों खड़े रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत है।


तेज रफ्तार पर नजर रखेगी इंटरसेप्टर बाइक

कार्यक्रम में एसएसपी अनुराग आर्य ने चार अत्याधुनिक इंटरसेप्टर मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बाइक स्पीड रडार सिस्टम से लैस हैं, जो तेज गति से दौड़ते वाहनों को ट्रैक कर त्वरित कार्रवाई में सक्षम होंगी।

इस पहल का उद्देश्य ओवरस्पीडिंग पर लगाम लगाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। बरेली जैसे तेजी से बढ़ते शहर के लिए यह तकनीकी संसाधन यातायात प्रबंधन को अधिक सुरक्षित और सुदृढ़ बनाएंगे।


एसपी ट्रैफिक ने साझा की तकनीकी जानकारी

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए दोनों उपकरणों की विशेषताएं समझाईं। उन्होंने बताया कि कैसे इन हेड गियर और इंटरसेप्टर बाइकों से यातायात नियंत्रण, सुरक्षा और कार्य क्षमता में सुधार आएगा।


पुलिसकर्मियों ने जताया आभार

नई तकनीकी सुविधा मिलने से पुलिसकर्मियों में उत्साह देखा गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे उनकी ड्यूटी के प्रदर्शन में भी सुधार होगा