16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगोष्ठी में शिक्षकों की समस्याओं पर किया मंथन

शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापरेन में केशवरायपाटन ब्लॉक के प्रधानाचार्य की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

less than 1 minute read
Google source verification
संगोष्ठी में शिक्षकों की समस्याओं पर किया मंथन

कापरेन.  वाक् पीठ संगोष्ठी में शामिल ब्लॉक के प्रधानाचार्य एवं अतिथि।

कापरेन. शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापरेन में केशवरायपाटन ब्लॉक के प्रधानाचार्य की सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संजय मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संगोष्ठी आयोजक एवं संस्था प्रधान किरोड़ी लाल मीणा ने संगोष्ठी में शामिल प्रधानाचार्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वाक्पीठ संगोष्ठी की नवीन कार्यकारिणी का भी मनोनयन किया गया, जिसमें रडी प्राचार्य रमेश चंद गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
साथ ही ओमप्रकाश गोस्वामी ङ्क्षहगोनिया को सचिव, प्रेमशंकर मीणा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके बाद संगोष्ठी का औपचारिक प्रारंभ हुआ, जिसमें विभिन्न प्रमुख वार्ताएं प्रस्तुत की गई। नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश चंद गुर्जर ने जांच कार्य की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। बृज सुंदर नामा ने परीक्षा परिणाम उन्नयन पर अपने विचार रखे।

शिव शंकर मेहरा ने कैस बुक संधारण पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। संगोष्ठी कार्यक्रम के संरक्षक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा विभाग की समस्त गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए जिला रैंङ्क्षकग के सभी ङ्क्षबदुओं पर प्रकाश डाला।

केशवरायपाटन ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्य को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने तनाव मुक्त रहने के लिए मेडिटेशन भी करवाया। कार्यक्रम ने शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा दी गई और प्रधानाचार्यों को अपने कार्यों में और अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी गई।