scriptमाताजी के मन्दिर पर चोरों ने हाथ साफ किए, चांदी का चंवर, नकदी ले गए | Patrika News

माताजी के मन्दिर पर चोरों ने हाथ साफ किए, चांदी का चंवर, नकदी ले गए

क्षेत्र के बलकासा गांव में पौराणिक धार्मिक स्थल मां कालिका मन्दिर पर बीती रात को अज्ञात चोरों ने माताजी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की और मन्दिर में रखा वर्षों पुराना चांदी का चंवर, दानपेटी में रखे दो हजार रुपए नकदी, पांच से छह लीटर घी चुरा ले गए।

बूंदीMar 18, 2025 / 11:44 am

Narendra Agarwal

माताजी के मन्दिर पर चोरों ने हाथ साफ किए, चांदी का चंवर, नकदी ले गए

कापरेन. मन्दिर परिसर में रखे लोहे के ड्रम का टूटा हुआ ताला व कुंदी।

कापरेन. क्षेत्र के बलकासा गांव में पौराणिक धार्मिक स्थल मां कालिका मन्दिर पर बीती रात को अज्ञात चोरों ने माताजी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की और मन्दिर में रखा वर्षों पुराना चांदी का चंवर, दानपेटी में रखे दो हजार रुपए नकदी, पांच से छह लीटर घी चुरा ले गए। वही मन्दिर परिसर में रखे दो लोहे के ड्रम से सामान निकाल कर ले गए। चोरों ने माताजी की पौराणिक प्रतिमा से छेड़छाड़ की जिससे प्रतिमा को नुकसान पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलने पर मन्दिर समिति अध्यक्ष ने कापरेन थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट देकर जांच की मांग की है। मन्दिर समिति अध्यक्ष दुर्गा शंकर गोचर ने बताया कि रविवार रात्रि को सामान्य दिनों की तरह पुजारी मन्दिर को ताला लगाकर घर चला गया। सोमवार को अल सुबह श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मन्दिर पहुंचे तो ताला खुला हुआ और सामान अस्त व्यस्त फैले हुए मिले।

श्रद्धालुओं ने सूचना देकर मौके पर बुलाया गया तो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। मन्दिर के गर्भगृह में रखी प्रतिमा से छेड़छाड़ हो रही थी और पौराणिक चांदी का चंवर ,दो हजार नकदी, छह लीटर घी चुरा कर ले गए। जिसके बाद थाने पर सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया गया। थाने पहुंच कर मामले की रिपोर्ट दी गई है। उधर धार्मिक स्थल पर चोरी की वारदात होने और वर्षों पुराने चांदी के चंवर को चुरा ले जाने के साथ ही प्राचीन प्रतिमा से छेड़छाड़ होने से ग्रामीणो में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणो का कहना है कि मन्दिर काफी पुराना है और किवदंती अनुसार महाभारत काल में पांडवों द्वारा एक ही रात को मन्दिर का निर्माण करवाया गया था। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के सहयोग से मन्दिर पर जीर्णोद्धार कार्य करवाया गया है और मन्दिर का सौंदर्यीकरण किया गया है। प्राचीन मंदिर को यथावत रखा गया है।

अज्ञात चोरों ने प्रतिमा का छेड़छाड़ करते हुए चांदी की नाक लेकर जाने का प्रयास किया है लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली है। उधर ग्रामीणों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मन्दिर पर सुरक्षा उपाय करने, सीसी टीवी कैमरे लगाने, रात्रि को चौकीदार की व्यवस्था करने आदि की हिदायत दी है।

Hindi News / माताजी के मन्दिर पर चोरों ने हाथ साफ किए, चांदी का चंवर, नकदी ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो