
न्यूयॉर्क। शाओमी का एंट्री लेवल रेड मी 1एस स्मार्टफोन किसी के भी हाथ आसानी से नहीं आता था।
लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है। कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
कभी फिल्पकार्ट पर इसके हजारों पीस केवल 2 से 3 सेकंड में ही बिक जाते थे। लेकिन अब इसके 1.5 लाख पीस फिल्पकार्ट पर ग्राहकों की राह तक रहे हैं।
फ्लिपकार्ट पर सोमवार को देश की सबसे बड़ी सेल में इस फोन को मोटो ई से कड़ी टक्कर मिली।
मोटोरोला का मोटो-ई 1500 रूपए के डिस्काउंट के बाद केवल 5500 रूपए में खास तौर पर इस सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया था।
लोगों को शाओमी से ज्यादा मोटोरोला पर भरोसा करना ज्यादा ठीक लगा।
इस हल्की सेल के लिए इसके अलावा एक और कारण भी रहा।
ऎसा पहली बार ही हुआ था कि 20 हजार फोन पीस तक ही ऑनलाइन मार्केट में एक बार में उपलब्ध करवाने वाली शाओमी 1.5 लाख हैंडसेट बिक्री के लिए लेकर आई।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
